लखनऊ के 3 स्कूलों में सोमवार को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। इनमें विबग्योर, सेंट मैरी और पीजीआई स्थित एलपीएस शामिल हैं। बम की सूचना से स्कूल में अफरातफरी मच गई। 
विबग्योर और सेंट मैरी से छात्रों और स्टाफ सदस्यों को बाहर निकाल लिया गया। बच्चों की छुट्टी कर दी गई। जो बच्चे स्कूल पहुंच रहे थे, उनको घर भेज दिया गया। शुरुआती सूचना के मुताबिक यह धमकी ईमेल से स्कूल मैनेजमेंट को भेजी गई है।
स्कूल परिसर में चेकिंग शुरू
पुलिस के मुताबिक, स्कूल मैनेजमेंट को बम की सूचना सुबह 8 बजे मिली। तब मैनेजमेंट ने तुरंत स्कूल बंद करने का फैसला लिया। घटना की जानकारी पुलिस को 9 बजे दी गई। पूरे स्कूल परिसर की चेकिंग की जा रही है। 
एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की मिल चुकी है धमकी
इससे पहले रविवार को लखनऊ के अमौसी समेत 13 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। यह धमकी CISF को एक मेल के जरिए आई थी। जानकारी मिलते ही बम निरोधक दस्ता लखनऊ एयरपोर्ट परिसर की जांच की लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। CISF ऑफिस को जो मेल आया था उसमें बागडोगरा, भोपाल, पटना, जम्मू, जयपुर सहित 13 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी लिखी थी।
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).