बीजेपी नेता और सुल्‍तानपुर से प्रत्‍याशी मेनका गांधी ने अपने भतीजे कांग्रेस नेता राहुल गांधी को शेखचिल्‍ली करार दिया है। मेनका ने राहुल गांधी के बयान कि इंडी गठबंधन की सरकार बनने के बाद 1 जुलाई से गरीब महिलाओं के खाते में खटाखट पैसे आएंगे, पर अपनी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की है। एबीपी न्‍यूज़ चैनल से बातचीत में मेनका गांधी ने कहा कहां से लाएंगे पैसे। इसे शेखचिल्‍ली कहते हैं। शेखचिल्‍ली वाली बातों में हम नहीं पड़ते हैं। ये वाली बातें शेखचिल्‍ली की हैं। 
आपको बता दें कि राहुल गांधी अपने चुनावी भाषणों में अक्‍सर कहते नजर आते हैं कि इंडी गठबंधन की सरकार बनने पर 1 जुलाई से गरीब महिलाओं के खाते में हर महीने खटाखट आठ हजार पांच सौ रुपये आने लगेंगे। इसी के जवाब में मेनका गांधी ने उन्‍हें शेखचिल्‍ली करार दिया है। मेनका गांधी ने सुल्‍तानपुर के बाहुबली नेता चंद्रभद्र सिंह सोनू के सपा जॉइन करने के मुद्दे पर भी जवाब दिया। उन्‍होंने कहा कि अब कोई बाहुबली नहीं बचा है। जो कानून तोड़ेगा, वो जेल जाएगा। गौरतलब है कि पूर्व विधायक सोनू सिंह ने 2019 में मेनका गांधी के खिलाफ बसपा से चुनाव लड़ा था। 
सोनू सिंह जहां रहें खुश रहें 
मेनका गांधी ने कहा कि सोनू के सपा में जाने से क्‍या फर्क पड़ने वाला है। वे जहां भी रहें खुश रहें। उन्‍होंने कहा कि पिछले पांच सालों में अपनी लोकसभा के लिए बहुत काम किया है। इसका अंजाम जरूर अच्‍छा होगा। जब मेनका से अमेठी और रायबरेली के चुनाव परिणाम के बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने कहा कि वह सुल्‍तानपुर से बाहर देखती भी नहीं हैं। जो लोग अमेठी और रायबरेली में लड़ रहे हैं, वे भी खुश रहें।
-Legend News 

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).