रिपोर्ट : LegendNews
मथुरा में अघोषित बिजली कटौती को लेकर आंदोलन की चेतावनी, CM से शिकायत
मथुरा। जनपद में अघोषित विद्युत कटौती के विरोध में बृज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता रजि. उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने विद्युत विभाग की अनुचित कार्यप्रणाली की शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की है।
शिकायत में कहा गया है कि मथुरा जनपद में बेतहाशा विद्युत कटौती की जा रही है, ना कोई आने का समय, ना कोई जाने का समय है। बिजली आती कम है जाती ज्यादा है। पूरे जनपद मथुरा में मनमाने तरीके से बिजली दी जा रही है जिससे ब्रज क्षेत्र के साथ साथ प्रदेश सरकार की छवि खराब हो रही है।
इसके अलावा विभाग के कर्मचारी बिजली घरों पर रात के समय में शराब पीकर ड्यूटी कर रहे हैं। जब आम जनता के लोग फोन से संपर्क करते हैं, तो फोन नहीं उठाते। अपनी समस्या को लेकर आम आदमी बिजली घर पहुंचता है तो वहां पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है और संतोष जनक जवाब नहीं मिलता है ऐसे में आम आदमी के पास आंदोलन के सिवाय दूसरा कोई रास्ता नहीं बचता है। इसलिए यदि हमारी शिकायत का संज्ञान न लिये जाने की स्थिति में बृज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि. उत्तरप्रदेश तथा स्थानीय जनता आन्दोलन को बाध्य होगी।
- Legend News
Recent Comments