रिपोर्ट : LegendNews
ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा के प्रत्येक कोस पर होगा वृक्षारोपण
मथुरा। बृज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग पर हरिशंकरी वृक्षारोपण अभियान की बैठक लोक भारती की केंद्रीय समिति के प्रतिनिधि श्री नीरज सिंह की उपस्थिति में होटल रीजेंसी परिसर में आहूत की गई।
बैठक में 11 सदस्य कार्यकारी समिति का गठन किया गया जिसमें दीनदयाल धाम के पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार टेंटीवाल अध्यक्ष, पूर्व विधायक करिंदा सिंह संयोजक, विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अमित जैन सहसंयोजक, अजय अग्रवाल कोषाध्यक्ष आदि के नाम पर सहमति हुई।
आचार्य देवेंद्र चैतन्य द्वारा जुलाई के प्रथम सप्ताह में कार्य समिति की पुनः बैठक गोवर्धन में आयोजित किए जाने का निर्णय लेकर विचार विमर्श किया गया जिसमें हरिशंकरी वृक्षारोपण के बृज 84 कोस परिक्रमा मार्ग अभियान के प्रथम चरण में गोवर्धन की सात कोसीय परिक्रमा मार्ग पर हरी संकरी के वृक्षारोपण हेतु प्रारम्भिक प्रयासों पर चर्चा की जाएगी।
अध्यक्ष अशोक कुमार टेंटीवाल ने बताया कि जुलाई माह में वृक्षारोपण होता है इससे पूर्व आवश्यक रूप से जनपद स्तरीय विभिन्न विभागों विशेष कर बागवानी ,ग्रामीण विकास, पर्यावरण, वन, नगर निगम, नगर पालिका, राजस्व, विकास प्राधिकरण, ब्रज तीर्थ विकास परिषद, पंचायत व वार्ड सदस्य, धार्मिक संगठन, स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता आदि के साथ समन्वय किया जाना अति आवश्यक है।
हिंदूवादी नेता गोपेश्वर चतुर्वेदी ने कहा कि वृक्षारोपण हेतु भूमि चयन, सिंचाई की व्यवस्था, रखरखाव हेतु विधिवत प्रक्रिया अपनाई जाने हेतु नवगठित कार्य समिति द्वारा समन्वय किया जाना निवेदित है ताकि बैठकों में हुए निर्णय अनुसार लोक भारती के उद्देश्य को पूरा किया जा सके।
इस अवसर पर मान मंदिर बरसाना के सुनील सिंह (ब्रजदास महाराज), महिपाल सिंह, भानु प्रताप सिंह चौहान, विष्णु कुमार शर्मा, अनिल गोयल, राजेंद्र दीनदयाल धाम, गोपाल जी गोस्वामी, महेश किलानोत, राजवीर सिंह दीनदयाल धाम, पंकज चतुर्वेदी, अनुपम भार्गव, जितेंद्र फौजदार, अजय सिकरवार आदि की उपस्थिति विशेष उल्लेखनीय रही।
- Legend News
Recent Comments