दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनी टेस्ला (Tesla) के सीईओ एलन मस्क के लिए गुरुवार का दिन दोहरी खुशियां लेकर आया। टेस्ला के निवेशकों ने मस्क के लिए 56 अरब डॉलर के पे पैकेज को मंजूरी दे दी है। यह अमेरिका के कॉरपोरेट इतिहास का सबसे बड़ा पे पैकेज है। इसके साथ ही मस्क दुनिया के अमीरों की लिस्ट में फिर से नंबर वन हो गए हैं। Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक गुरुवार को उनकी नेटवर्थ में 3.70 अरब डॉलर की तेजी आई और वह दो स्थान की छलांग लगाते हुए दुनिया के सबसे बड़े रईस बन गए हैं। उनकी नेटवर्थ अब 207 अरब डॉलर पहुंच गई है। हालांकि इस साल उनकी नेटवर्थ में 22.5 अरब डॉलर की गिरावट आई है। दक्षिण अफ्रीका में जन्मे और पेशे से इंजीनियर मस्क कई कंपनियां चलाते हैं। इनमें टेस्ला के अलावा माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स और स्पेसएक्स भी शामिल हैं। 
मस्क ने फ्रांस के बर्नार्ड अरनॉल्ट और ऐमजॉन के जेफ बेजोस को पछाड़कर नंबर वन की कुर्सी हासिल की है। बेजोस 206 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ अब अमीरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं जबकि अरनॉल्ट 204 अरब डॉलर के साथ तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं। बेजोस की नेटवर्थ इस साल 29.6 अरब डॉलर बढ़ी है जबकि अरनॉल्ट की नेटवर्थ में 3.31 अरब डॉलर की गिरावट आई है। फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म के सीईओ मार्क जकरबर्ग 179 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 51 अरब डॉलर की तेजी आई है। लैरी पेज 156 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ पांचवें नंबर पर हैं। पेज की नेटवर्थ इस साल 29.6 अरब डॉलर बढ़ी है। 
अंबानी-अडानी की नेटवर्थ
माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स 156 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ छठे नंबर पर हैं। स्टीव बाल्मर (152 अरब डॉलर) सातवें, लैरी एलिसन (152 अरब डॉलर) आठवें, सर्गेई ब्रिन (146 अरब डॉलर) नौवें और वॉरेन बफे (134 अरब डॉलर) दसवें नंबर पर हैं। माइकल डेल 114 अरब डॉलर के साथ 11वें और एनवीडिया के फाउंडर जेंसन हुआंग 114 अरब डॉलर के साथ 12वें नंबर पर आ गए हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) दो स्थान फिसलकर अब 13वें नंबर पर खिसक गए हैं। उनकी नेटवर्थ 112 अरब डॉलर है और वह एशिया के सबसे बड़े रईस हैं। अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) 106 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 14वें नंबर पर हैं। गुरुवार को उनकी नेटवर्थ में 37.1 करोड़ डॉलर की गिरावट आई।
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).