दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बीजेपी मुख्यालय की तरफ़ मार्च करने के एलान की घोषणा के बाद दिल्ली में कई स्थानों पर सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.
सेंट्रल दिल्ली के डीसीपी हर्ष वर्धन मंडावा ने कहा है कि दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर धारा 144 लगाई गई है और वहां प्रदर्शन करने की इजाज़त नहीं है.
हर्ष वर्धन मंडावा ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ''सोशल मीडिया और दूसरी जगहों से आई जानकारी के आधार पर हमने दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध कर लिए हैं.''
''हमारी कोशिश है कि क़ानून-व्यवस्था पूरी तरह से कायम रहे और किसी को कोई परेशानी ना हो इसलिए हम कुछ स्थानों पर पुलिस की तैनाती कर रहे हैं और बैरिकेडिंग लगा रहे हैं.'' बीजेपी का केंद्रीय मुख्यालय दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर ही है.
डीएमआरसी ने जानकारी दी है कि आईटीओ मेट्रो स्टेशन को अगली सूचना तक बंद किया जा रहा है.
दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय की तरफ़ प्रदर्शन करने जा रहे आम आदमी पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिए जाने की जानकारी भी सामने आई है.
आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एलान किया है कि वो आज दोपहर 12 बजे दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय की तरफ़ मार्च करेंगे.
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).