लोकसभा चुनाव में अब तक तीन फेज की वोटिंग हो चुकी है। चौथे फेज में 13 मई यानी सोमवार को मतदान है। इससे ठीक पहले कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप लगाया है। कांग्रेस ने कहा कि विपक्षी नेताओं को चुनाव अधिकारी निशाना बना रहे हैं। पार्टी ने ये भी दावा किया कि बिहार के समस्तीपुर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के हेलीकॉप्टर की तलाशी ली गई जबकि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के नेताओं को 'स्वतंत्र रूप से' घूमने की इजाजत दी जा रही है। 
कांग्रेस ने चुनाव आयोग को लेकर क्या कहा 
खरगे ने शनिवार को बिहार के समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर में चुनावी रैलियों को संबोधित किया था। कांग्रेस नेता राजेश राठौड़ ने सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर एक वीडियो मैसेज जारी किया। इसमें उन्होंने दावा किया कि केरल में राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की तलाशी ली गई। अब बिहार के समस्तीपुर में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के हेलीकॉप्टर की तलाशी ली गई है। 
बिहार कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ का दावा
बिहार कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राठौड़ ने कहा कि बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने खुद समस्तीपुर में खरगे के हेलीकॉप्टर की तलाशी ली। वीडियो में एक हेलीकॉप्टर के चारों ओर पुलिसकर्मी और अधिकारी दिखाई देते हैं। राजेश राठौड़ ने अपने वीडियो मैसेज में ये भी कहा कि निर्वाचन आयोग को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या कांग्रेस नेताओं के हेलीकॉप्टरों की ऐसी जांच नियमित है। 
क्या एनडीए के शीर्ष नेताओं की भी जांच की गई 
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि अगर नियमित है तो क्या एनडीए के शीर्ष नेताओं की भी इसी तरह से जांच की गई है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग को ऐसी सभी जानकारी सार्वजनिक करनी चाहिए, अन्यथा यह माना जाएगा कि चुनाव आयोग केवल विपक्षी नेताओं को निशाना बना रहा है और एनडीए के नेताओं को खुला घूमने दे रहा है। इसके साथ कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि निर्वाचन आयोग से उन सभी नेताओं के वीडियो सामने लाने की अपील की है, जिनकी जांच की गई है। लोकसभा चुनाव अभी चार फेज की वोटिंग बाकी है। 1 मई को सातवें और आखिरी चरण का मतदान है। उसके बाद 4 जून को रिजल्ट आएगा।
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).