नई द‍िल्ली। SRH vs RR IPL 2024 में राजस्थान रॉयल्स की दूसरे क्वालीफायर में हार के बाद शिमरोन हेटमायर को बड़ा झटका लगा है. उन पर 10 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगा दिया गया है. हेटमायर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान आईपीएल के नियमों को तोड़ा है. इसी वजह से उन पर जुर्माना लगाया है. हैदराबाद ने आईपीएल 2024 दूसरे क्वालीफायर में राजस्थान को हरा दिया. इस जीत के साथ टीम ने फाइनल में जगह बना ली है.

न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार हेटमायर ने लेवल 1 का अपराध किया है. आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के तहत यह आर्टिकल 2.2 का हिस्सा है. इस वजह से हेटमायर को मैच फीस का 10 प्रतिशत हिस्सा जुर्माने के तौर पर देना होगा. हेटमायर से पहले और भी खिलाड़ियों पर आईपीएल के दौरान जुर्माना लग चुका है. मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या और दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर एक-एक मैच का प्रतिबंध भी लग चुका है. वहीं कई खिलाड़ियों ने मैच फीस का कुछ हिस्सा देकर जुर्माना चुकाया है.

हेटमायर का आईपीएल 2024 में निराशाजनक प्रदर्शन रहा है. उन्होंने 12 मैचों में सिर्फ 113 रन बनाए हैं. हेटमायर ने एक भी अर्धशतक नहीं लगाया. वे हैदराबाद के खिलाफ क्वालीफायर मैच में भी कुछ खास नहीं कर पाए. हेटमायर ने हैदराबाद के खिलाफ 10 गेंदों का सामना करते हुए महज 4 रन बनाए. 

गौरतलब है कि राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2024 में प्रभावी प्रदर्शन किया था. लेकिन टीम फाइनल तक नहीं पहुंच सकी. संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम राजस्थान ने 14 लीग मैच खेले थे. इस दौरान 8 मैच जीते और 5 में हार का सामना किया. राजस्थान के पास 17 पॉइंट्स थे और वह तीसरे नंबर पर थी. इस वजह से उसका एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हुआ. उसने आरसीबी को हराकर दूसरे क्वालीफायर में जगह बनाई. लेकिन यहां उसे हार का सामना करना पड़ा.
- Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).