रूस में सेंट पीटर्सबर्ग के पास एक तेज बहाव वाली नदी में डूबने से चार भारतीय मेडिकल छात्रों की मौत हो गई। मरने वाले सभी छात्र हर्षल अनंतराव देसाले, जिशान अशपाक पिंजारी, जिया फिरोज पिंजारी और मलिक गुलामगौस मोहम्मद याकूब महाराष्ट्र के जलगांव के रहने वाले थे। वे नोवगोरोड स्टेट यूनिवर्सिटी में पढ़ते थे। स्थानीय लोगों ने उनके साथ मौजूद निशा भूपेश सोनावणे को बचा लिया। अब तक वोल्खोव नदी से दो शव निकाले गए हैं। बाकी की तलाश जारी है। 
सभी अपने साथ पढ़ने वाली एक छात्रा को बचाने की कोशिश में डूब गए। उनकी उम्र 18 से 20 वर्ष के बीच थी। जिशान और जिया महाराष्ट्र के जलगांव के अमलनेर के रहने वाले थे। वह भाई-बहन थे। हर्षल देसले जलगांव के ही भडगांव के रहने वाले थे। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि सेंट पीटर्सबर्ग में भारतीय वाणिज्य दूतावास, विश्वविद्यालय और स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है और हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। मास्को में भारतीय दूतावास ने कहा है कि दुर्घटना में बचाई गई छात्रा को मेडिकल सुविधा दी जा रही है। 
नदी में खड़े होकर किया था वीडियो कॉल
एक छात्र जिशान के परिजन ने बताया कि सभी छात्र शाम को खाली समय में वोल्खोव नदी के किनारे टहल रहे थे। अचानक वे नदी में प्रवेश कर गए। नदी में खड़े होकर जिशान ने उन्हें वीडियो कॉल किया था। उनके पिता और परिवार के अन्य लोग जिशान और सभी छात्रों से पानी से बाहर निकलने को लगातार कह रहे थे, तभी तेज लहर उन्हें बहा ले गई।
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).