इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के अंतिम लीग मैच में मुंबई इंडियंस को मिली हार के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या पर भी गाज गिरी है। हार्दिक पंड्या पर स्लो ओवर रेट के लिए फाइन लगाया गया है। इस सीजन में हार्दिक तीसरी बार स्लो ओवर रेट के मामले में दोषी पाए गए हैं। इसलिए उन पर 30 लाख का जुर्माना लगा है।
चूंकि यह आईपीएल के नियमों के उल्लंघन का उनकी टीम का सीजन का तीसरा मामला था, इसलिए पांड्या पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है और उन्हें टीम के अगले मैच में खेलने से भी रोक दिया गया है। बाकी खिलाड़ियों और इम्पैक्ट प्लेयर पर भी जुर्माना लगाया गया है। हर खिलाड़ी पर या तो 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है या फिर उनकी मैच फीस का 50 प्रतिशत जो भी कम हो। 
लखनऊ के खिलाफ 18 रन से मुंबई को मिली हार 
मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस को लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ 18 रन से करारी हार मिली। मैच में लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निकोलस पूरन के दमदार अर्धशतकीय पारी से 214 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम निर्धारित 20 ओवर के खेल में 6 विकेट पर 196 रन ही बना पाई। 
इस तरह मुंबई की टीम का सफर आईपीएल के 17वें सीजन में हार के साथ खत्म हुआ। इस सीजन में मुंबई को 14 मैचों में से सिर्फ 4 में जीत मिली और वह पॉइंट्स टेबल में अंतिम स्थान पर रही है। इस सीजन में मुंबई पहली टीम बनी थी जो प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई थी। 
पांच बार की चैंपियन रह चुकी है मुंबई
मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल में पांच बार की चैंपियन रह चुकी है। हालांकि आईपीएल 2024 में बदले हुए कप्तान के साथ टीम की हालत खराब हो गई। आईपीएल इतिहास में मुंबई की टीम इतना खराब कभी नहीं खेली थी।
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).