इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICMAI) ने जून 2024 सत्र के लिए CMA एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जून 2024 में फाउंडेशन, इंटर और फाइनल CMA कोर्स के लिए एडमिट कार्ड अब आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। जो आवेदक परीक्षा देने की योजना बना रहे हैं, वे ICMAI की आधिकारिक वेबसाइट https://icmai.in/icmai/ पर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि के साथ लॉग इन करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड ले जाना होगा जरूरी
ICMAI CMA एडमिट कार्ड 2024 एक आवश्यक डॉक्यूमेंट्स है, जिसे परीक्षा के दिन साथ ले जाना होगा। जिन उम्मीदवारों के पास हॉल टिकट नहीं होंगे, उन्हें जून सत्र की परीक्षा देने का अवसर नहीं मिलेगा। ऐसे में सलाह है कि हर हाल में एडमिट कार्ड साथ जरूर लेकर जाएं। उम्मीदवारों को यह भी सलाह है कि वे एडमिट कार्ड में दी गई गाइडलाइंस भी पढ़ लें और उसी हिसाब से एग्जाम सेंटर पर पहुंचें ताकि किसी भी दिक्कत का सामना न करना पड़े। 
दो शिफ्ट में आयोजित होगी परीक्षा
फाउंडेशन कोर्स की परीक्षाएं 16 जून को होंगी, उसके बाद इंटरमीडिएट और फाइनल कोर्स की परीक्षाएं 11 से 18 जून तक होंगी। फाउंडेशन परीक्षा के लिए दो शिफ्ट होंगी। पहली शिफ्ट सुबह 10 से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 से 4 बजे तक होगी। CMA फाइनल परीक्षा पहली शिफ्ट में सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक और इंटरमीडिएट परीक्षा दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगी। 
आईसीएमएआई सीएमए 2024 एडमिट कार्ड ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
इसके बाद आईसीएमएआई सीएमए 2024 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
आईसीएमएआई सीएमए 2024 एडमिट कार्ड सामने होगा।
आईसीएमएआई सीएमए 2024 एडमिट कार्ड की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).