कहावत है कि बिना के आग के कहीं धुआं नहीं उठता है... ऐसा ही कुछ इन दिनों भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या को लेकर चल रहा है। हार्दिक पंड्या और उनकी सर्बियाई पत्नी नताशा स्टेनकोविच के रिश्ते में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है ऐसी अफवाहें हैं। सोशल मीडिया पर चर्चा है कि दोनों अलग हो सकते हैं। 
कुछ बातों ने इन अफवाहों को हवा दी है। पहली बात तो यह कि नताशा ने अपने इंस्टाग्राम बायो से ‘पांड्या’ सरनेम को हटा दिया। दूसरी बात यह कि नताशा पहले हर मैच में हार्दिक को चीयर करने स्टेडियम आती थीं, लेकिन हाल ही में उन्हें नहीं देखा गया। यही कारण है कि सोशल मीडिया पर हार्दिक और नताशा को लेकर यह अनुमान लगाया जा रहा कि दोनों एक दूसरे से अलग हो चुके हैं। 
साल 2020 में हार्दिक ने की थी शादी 
हार्दिक और नताशा ने मई 2020 में शादी की थी और जुलाई 2020 में उनके बेटे अगस्त्य का जन्म हुआ था। 2023 में उन्होंने फिर से उदयपुर में हिंदू और ईसाई रीति-रिवाजों से शादी की थी। हार्दिक पंड्या की दूसरी बार की शादी भी खूब सुर्खियों में रही थी। 
अहमदाबाद मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक अफवाह यह भी है कि तलाक के मामले में हार्दिक को अपनी संपत्ति का 70 प्रतिशत नताशा को देना पड़ सकता है। यह भी कहा जा रहा है कि इसी वजह से हार्दिक मुंबई इंडियंस में चले गए क्योंकि उन्हें तलाक के लिए पैसे जुटाने की जरूरत थी। हालांकि, इसमें कितनी सच्चाई है इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती है। 
इंस्टाग्राम पोस्ट से मिल रहा है संकेत
हाल ही में नताशा ने इंस्टाग्राम पर सेल्फ लव के बारे में पोस्ट किया। इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने 4 मार्च को नताशा के जन्मदिन पर भी कुछ नहीं लिखा। यह सिर्फ अफवाहें हैं या सच ये तो वक्त ही बताएगा। उम्मीद है कि दोनों किसी तरह इस मामले को सुलझा लेंगे फिर से एक साथ खुशहाल जीवन बिताएंगे। 
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).