बरसाना। सोमवार को लठामार होली के अनुराग महोत्सव के मौके पर श्रीराधा रानी रसोई परिवार द्वारा होली देखने आने वाले श्रद्धालुओं  के स्वागत में भोजन प्रसादी के साथ ब्रज की होली के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। 
राधाबाग मार्ग स्थित श्रीराधा रानी पर रसोई पर ब्रजाचार्य पीठ के प्रवक्ता गोस्वामी   घनश्याम राज भट्ट और ललिता पीठाधीश्वर गोस्वामी कृष्णानंद भट्ट जी के सानिध्य में आयोजित भव्य होली के  सांस्कृतिक कार्यक्रम कार्यक्रम के साथ भोजन प्रसाद का भरपूर आनंद लिया।
कलाकारों के होली के रासियों और फूलों की होली की प्रस्तुति पर  उपस्थित श्रद्धालु  भक्ति रस में सराबोर हो इस कदर थिरकते रहे जैसे अपनी सुधबुध खो बैठे हो। राधकृष्ण नाम के उदघोष से समूचा वातावरण भक्तिमय हो गया।
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए श्रीराधारानी रसोई के संस्थापक और संचालक हरीश चन्द्र कोहली ने बताया कि श्रीधाम बरसाना में लाडली जी की शरण मे आने वाले श्रद्धालु अतिथियों की निःशुल्क भोजन प्रसाद, ठहरने की सेवा के साथ विशेष अवसरों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से ब्रज संस्कृति से परिचित कराना रसोई परिवार का उद्देश्य है।  यह सिलसिला अष्ट सखियों के आठों गावों में चलता रहेगा।
- Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).