भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने घरेलू क्रिकेट के लिए एक नया फरमान जारी किया है। घरेलू क्रिकेट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को अब भारतीय पासपोर्ट का होना जरूरी है। बिना पासपोर्ट के खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की इजाजत नहीं मिलेगी। बीसीसीआई ने यह फैसला एपेक्स काउंसिल की मीटिंग में ली थी। अगर कोई क्रिकेट जिनके पास भारतीय पासपोर्ट नहीं है और वह किसी दूसरे देश के पासपोर्ट होल्डर हैं तो ऐसी स्थिति में भी उस खिलाड़ी को घरेलू क्रिकेट में हिस्सा नहीं लेने जाएगा।
इस नए नियम के तहत के पर्सन ऑफ इंडियन ओरिजिन यानी पीओआई कार्ड धारक के लिए भारतीय पासपोर्ट की अनिवार्यता नहीं होगी। यही नियम ओरीजनल कंट्री इंडियन यानी ओसीआई कार्ड धारक के लिए भी होगा। इसका मतलब ये हुआ कि उनके पास अगर किसी अन्य देश का पासपोर्ट है तो भी वह घरेलू क्रिकेट में खेल पाएंगे लेकिन उनके पीओआई और ओसीआई कार्ड होना जरूरी होगा। 
टीम इंडिया में भी नहीं होगी एंट्री 
बीसीसीआई के द्वारा बनाए गए पासपोर्ट के इस नियम से टीम इंडिया में खिलाड़ियों की एंट्री नहीं हो पाएगी। क्योंकि जिनके पास भारतीय पासपोर्ट नहीं होगा वह टीम के चयन के लिए एलिजिबल नहीं नहीं होगे। इससे पहले ऐसा नहीं था। ऐसे क्रिकेटर जिनके पास पासपोर्ट नहीं होता था घरेलू क्रिकेट में उनकी एंट्री आसानी हो जाता था। 
टूर्नामेंट के नियमों में भी किया जा रहा है बदलाव 
इसके अलावा रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और सीएसके नायडू ट्रॉफी में कई अहमद बदलाव की घोषणा की गई थी। घरेलू क्रिकेट के सीजन में पॉइंट्स टेबल में बदलाव की संभावना है। इसके अलावा टॉस के नियम को लेकर भी विज्ञप्ति जारी की गई। इसके तहत सीके नायडू ट्रॉफी में टॉस नहीं होगा। इस टूर्नामेंट में मेहमान टीम के पास यह अधिकार को होगा कि वह पहले बैटिंग या फिर बॉलिंग चुनने का फैसला कर कर सकती है।
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).