नई द‍िल्ली। सोशल मीडिया कंपनी एक नए फीचर पर काम कर रही है. इसके तहत वॉट्सऐप यूजर्स को एक-दूसरे के बीच फाइल ट्रांसफर करने के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं होगी.

वॉट्सऐप फाइल शेयरिंग के दौरान फोन नंबर छुपा रहेगा, यह किसी को नहीं दिखेगा. यह फीचर क्विक शेयर जैसे ही काम करेगा. फिलहाल, यह फीचर टेस्टिंग फेज में चल रहा है, और चुनिंदा लोग ही इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. टेस्टिंग आदि प्रोसेस पूरी होने के बाद वॉट्सऐप इस फीचर को आम यूजर्स के लिए जारी कर सकता है.

हाल ही में वॉट्सऐप के लेटेस्ट एंड्रॉयड बीटा वर्जन पर एक नया फीचर People Nearby देखा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फीचर दो वॉट्सऐप अकाउंट के बीच बगैर इंटरनेट फाइल ट्रांसफर करने की सुविधा देता है. बिना डेटा के फाइल शेयर करने के लिए आपको वॉटसऐप में कुछ सेटिंग करनी होंगी, इसके बाद फाइल को आसानी से शेयर किया जा सकेगा.

बगैर डेटा फाइल ट्रांसफर का फीचर
वॉट्सऐप के अपडेट्स और नए फीचर्स पर नजर रखने वाले पोर्टल WABetaInfo के मुताबिक, वॉट्सऐपि एंड्रॉयड बीटा 2.24.9.22 वर्जन पर यह फीचर मिलेगा. यहां से इंटरनेट कनेक्शन के बिना फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट या दूसरी फाइल शेयर करना मुमकिन होगा.

हालांकि, यह फीचर तभी काम करेगा जब आप वॉट्सऐप को जरूर परमिशन देंगे. इसमें वो परमिशन भी शामिल है जिसके तहत आसपास के वॉट्सऐप डिवाइस आपके वॉट्सऐप फोन को ढूंढ सकेगे.

फाइल ट्रांसफर में एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन
नए फीचर में आपको मीडिया फाइल, लोकेशन और डिवाइस कनेक्ट करने आदि की इजाजत भी देनी होगी. यूजर्स के पास यह सुविधा रहेगी वे जब चाहें इन परमिशन को कैंसिल कर सकते हैं. खास बात ये है कि पीपल्स नियरबाई फीचर के तहत ट्रांसफर होने वाली फाइल एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहेंगी. मतलब वॉट्सऐप आपकी प्राइवेसी का पूरा ख्याल रखेगा.

- Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).