टी-20 वर्ल्ड कप में उलटफेरों ने 4 बड़ी टीमों का समीकरण बिगाड़ दिया है। अमेरिका से हारकर 2009 की चैंपियन पाकिस्तान और अफगानिस्तान से हारकर 2021 की रनर-अप न्यूजीलैंड की मुश्किलें बढ़ गई हैं। डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड 2 मैच के बाद भी पहली जीत हासिल नहीं कर सका। वहीं, लगातार 2 मैच हारकर 2014 की चैंपियन श्रीलंकाई टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर होने के करीब पहुंच गई है।
ICC ने टूर्नामेंट का शेड्यूल बनाते वक्त इस बात का ध्यान रखा था कि हर ग्रुप में 2 मजबूत और 3 कमजोर टीमें रहीं। ताकि चारों ग्रुप से 2-2 टॉप टीमें ही सुपर-8 स्टेज में पहुंचे और अगला स्टेज चैलेंजिंग हो, लेकिन मजबूत टीमों की हार ने ICC के प्लान पर पानी फेरने का काम कर दिया है। जानते हैं पाकिस्तान, श्रीलंका, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के हालात इस वक्त कैसे हैं...
पाकिस्तान आज हारा तो अगला स्टेज लगभग नामुमिकन
पाकिस्तान अपने पहले ही ग्रुप मैच में अमेरिका से हार गया। इस हार से टीम ग्रुप-ए के पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई। आज उसका मुकाबला भारत से होगा, यहां अगर टीम हार गई तो लगातार 2 हार से पाकिस्तान के सुपर-8 में पहुंचने की उम्मीदें कम हो जाएंगी।
आज पाकिस्तान की हार के बाद अगर भारत ने कनाडा और अमेरिका ने आयरलैंड को हरा दिया तो दोनों ही टीमों के 6-6 पॉइंट्स हो जाएंगे। ऐसे में ग्रुप-ए से भारत और अमेरिका की 2 टीमें क्वालिफाई हो जाएंगी। वहीं, 2022 की रनर-अप टीम पाकिस्तान का सफर ग्रुप स्टेज में ही खत्म हो जाएगा। 
ग्रुप-ए का समीकरण: भारत-अमेरिका के पास क्वालिफाई करने के ज्यादा मौके
ग्रुप-ए में अमेरिका 2 मैच जीतकर फिलहाल पॉइंट्स टेबल के टॉप पर है। भारत एक मैच जीतकर 2 पॉइंट्स लेकर दूसरे नंबर पर है।
अमेरिका के 2 मैच भारत और आयरलैंड के खिलाफ हैं। भारत के खिलाफ अमेरिका के जीतने के चांस कम हैं, लेकिन टीम आयरलैंड को हराकर 6 पॉइंट्स तक पहुंच सकती है।
भारत के 3 मैच पाकिस्तान, अमेरिका और कनाडा के खिलाफ हैं। तीनों ही मुकाबलों में भारत के जीतने के चांस ज्यादा हैं। इससे टीम 8 पॉइंट्स तक पहुंच सकती है।
अमेरिका ने अगर उलटफेर कर भारत को भी हरा दिया तो अमेरिका के 8 और भारत के 6 पॉइंट्स हो सकते हैं। इस कंडीशन में भी पाकिस्तान ग्रुप स्टेज से बाहर हो जाएगा।
पाकिस्तान को अब सुपर-8 स्टेज में जगह बनानी है तो भारत को हराना ही होगा। इसके साथ उसे आखिरी दोनों मैच भी जीतने पड़ेंगे। 
क्या भारत से हारकर भी क्वालिफाई कर सकता है पाकिस्तान?
हां, भारत से हारने के बाद अगर पाकिस्तान ने आयरलैंड और कनाडा को हरा दिया तो टीम के 4 पॉइंट्स हो जाएंगे। इसके बाद उसे अमेरिका के दोनों मैच हारने की दुआ करनी होगी। अमेरिका के 2 मैच भारत और आयरलैंड के खिलाफ हैं। दोनों ही टीमें ICC रैंकिंग में अमेरिका से बेहतर हैं और अमेरिका को हराने की दावेदार भी हैं। अगर अमेरिका दोनों मैच हार गया तो उसके और पाकिस्तान दोनों के 4-4 पॉइंट्स हो जाएंगे। ऐसे में पाकिस्तान को क्वालिफाई करने के लिए अमेरिका से बेहतर रन रेट रखना होगा।
बांग्लादेश से हारकर श्रीलंका की मुश्किलें बढ़ीं
ग्रुप-डी में 2014 की चैंपियन श्रीलंका को लगातार 2 हार मिल चुकी है और टीम पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है। श्रीलंका को पहले मैच में साउथ अफ्रीका और दूसरे मैच में बांग्लादेश ने हरा दिया। इससे श्रीलंका का सुपर-8 में पहुंचना मुश्किल लग रहा है।
श्रीलंका के 2 मैच नेपाल और नीदरलैंड से हैं, दोनों मैच जीतने पर भी टीम के 4 ही पॉइंट्स होंगे। वहीं साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश की टीमें 6-6 पॉइंट्स हासिल कर सुपर-8 में पहुंच सकती हैं।
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).