टोयोटा हाईक्रॉस के नए वेरिएंट्स की बंपर डिमांड के कारण कंपनी उस हिसाब से सप्लाई नहीं कर पा रही है. इसल‍िए टोयोटा ने अपनी कार की की बुकिंग ही बंद कर दी. टोयोटा ने Innova Hycross के टॉप रेंज वेरिएंट्स- ZX और ZX (O) की बुकिंग लेना बंद कर दिया है. इनकी बुकिंग को खुले महज एक महीना हुआ था लेकिन कार कंपनी ने दोबारा बुकिंग बंद करने का फैसला किया. 

अप्रैल 2023 में भी टोयोटा ने सप्लाई में दिक्कतों में की वजह से ZX और ZX (O) की बुकिंग लेना बंद कर दिया था. अब फिर एक बार कंपनी ने ऐसा किया है. इस बार भी जो वजह सामने आ रही है वो इन दोनों वेरिएंट्स की बंपर बुकिंग और बढ़ता वेटिंग पीरियड टाइम है. मौजूदा ऑर्डर की डिलीवरी देने के लिए कंपनी ने बुकिंग बंद की है.

Innova Hycross ZX वेरिएंट की कीमत
इनोवा हाईक्रॉस के ZX की एक्स-शोरूम कीमत 30.34 लाख रुपये, जबकि ZX (O) वेरिएंट का एक्स-शोरूम प्राइस 30.98 लाख रुपये है. मई 2024 तक, हाइब्रिड मॉडल VX और VX (O) वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसका वेटिंग पीरियड 14 महीने तक है.

नॉन-हाइब्रिड पेट्रोल वेरिएंट पर छह महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है. टॉप-एंड मॉडलों की बुकिंग रुकने के बावजूद दूसरे हाइक्रॉस वेरिएंट के लिए बुकिंग खुली है.

Innova Hycross: इंजन और वेरिएंट्स
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस दो इंजन ऑप्शन के साथ आती है, जिसमें 2.0 लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन और 2.0 लीटर फोर सिलेंडर पेट्रोल इंजन शामिल है. हाइब्रिड इंजन e-CVT गियरबॉक्स, जबकि पेट्रोल इंजन में CVT गियरबॉक्स दिया गया है.

Compiled: Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).