अन्नू कपूर स्टारर अपकमिंग फिल्म 'हमारे बारह' के प्रोड्यूसर और एक्टर्स ने मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। इस फिल्म में मनोज जोशी भी हैं। इस फिल्म के एक्टर्स और क्रू मेंबर्स को लगातार अज्ञात लोगों से मौत और बलात्कार की धमकियां मिल रही हैं। यह फिल्म 7 जून को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसका प्रीमियर 77वे कांस फिल्म फेस्टिवल में भी हुआ। बता दें, पहले इस फिल्म का नाम ‘हम दो हमारे बारह था।’ अब फिल्म का नाम सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन के कहने पर ‘हमारे बारह’ कर दिया गया है। 
स्टारकास्ट को जलाने की धमकी मिली
फिल्म 'हमारे बारह' के स्टारकास्ट ने बताया कि उन्हें जलाने की धमकी दी गई है। वहीं मुंबई पुलिस ने उन्हें आश्वासन दिया है कि हमारे रहते आपको कोई भी फिजिकली नुकसान नहीं पहुंचा पाएगा। आप महाराष्ट्र में हैं मुंबई पुलिस के रहते आप पूरी तरह से सुरक्षित हैं। स्टारकास्ट ने पुलिस के सामने वो सुबूत भी पेश किया जिसमें उन्हें धमकी मिल रही है। उस वीडियो को 2 लाख से ज्यादा लोगों ने शेयर किया है।
बता दें कि 'हमारे बारह' का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज होने के बाद से इस पर एक्टर्स और मेकर्स को धमकियां मिलनी शुरू हुई है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे कट्टरपंथी मौलानाओं के प्रभाव में आकर मुस्लिम महिलाओं पर अत्याचार होता है, उनकी स्थिति क्या हो जाती है।
कई तरह के सवाल उठाती है फिल्म
डायरेक्टर कमल चंद्रा की पहली फिल्म ‘हमारे बारह’ अपने अलग कंटेंट के कारण चर्चा में है। फिल्म सवाल उठाती है कि इस्लाम धर्म की कौन सी व्याख्या सही है? बुनियादी सवाल यह है कि क्या औरत और मर्द के लिए इस्लाम अलग-अलग मानदंड अपनाता है?
फिल्म का नायक एक सच्चा मुसलमान है और अपनी धार्मिक आस्थाओं से बंधा हुआ है। उसे जिंदगी ने अवसर ही नहीं दिया कि धर्म गुरुओं से आगे इस्लाम की प्रगतिशील परंपराओं को जान सके, समझ सके और अपना सके इसलिए वह फिल्म का खलनायक तो कतई नहीं है।
जब उसकी मूर्खतापूर्ण कट्टरता से उसकी बीवी बारहवें बच्चे को जन्म देने के दौरान मर जाती है तो उसकी कब्र पर वह एकालाप करता है कि उसे इस्लाम के बारे में कुछ नया सीखने का मौका ही नहीं मिला। यहीं पर रुखसाना का वॉइस ओवर है कि मैं तो मरकर आजाद हो गई पर कई औरतों को दर्द की कैद में छोड़ गई।
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).