2 जून से शुरू होने वाले टी-20 विश्व कप से पहले भारतीय क्रिकेटरों का पहला जत्था अमेरिका के लिए रवाना हो गया। कप्तान रोहित शर्मा समेत कई खिलाड़ियों ने शनिवार को फ्लाइट पकड़ी। रोहित के अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, टी-20 स्पेशलिस्ट सूर्यकुमार यादव, हेड कोच राहुल द्रविड़, बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ समेत कुछ अन्य खिलाड़ी मुंबई एयरपोर्ट से रवाना हो गए जिनमें रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल शामिल हैं। भारत अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगा और उससे तीन दिन पहले वह बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगा।
विराट कोहली बाद में जाएंगे
स्टार बल्लेबाज विराट कोहली सहित कुछ खिलाड़ी, जो प्लेऑफ में पहुंचने वाली आईपीएल टीमों का हिस्सा हैं वो बाद में रवाना होंगे। राजस्थान रॉयल्स ने बुधवार को एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराया था, लेकिन शुक्रवार रात क्वालीफायर 2 में उसे सनराइजर्स हैदराबाद से हार का सामना करना पड़ा। रविवार को SRH का मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा। इस तरह यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ी अभी तक टीम में शामिल नहीं हुए हैं। हैरान करने वाली बात है कि आईपीएल फाइनल में पहुंची दोनों टीम का कोई भी खिलाड़ी भारतीय टी-20 स्क्वॉड का हिस्सा नहीं है। 
5 जून को भारत का पहला मैच
टी-20 विश्व कप 2 जून से 29 जून तक संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को न्यूयॉर्क के नवनिर्मित नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयरलैंड के खिलाफ करेगी। भारत 9 जून को पाकिस्तान से भिड़ेगा, उसके बाद ग्रुप ए मैचों में सह-मेजबान अमेरिका (12 जून) और कनाडा (15 जून) से मुकाबला होगा। भारत ने 2007 में दक्षिण अफ्रीका में उद्घाटन संस्करण जीता था। इसके बाद से टीम को अपनी अगली ट्रॉफी का इंतजार है।
T20 विश्व कप के लिए भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).