रिपोर्ट : LegendNews
NEET से जुड़ी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार और NTA से मांगा जवाब
'नेशनल इलिजिबिलिटी कम इंट्रेस टेस्ट' यानी NEET से जुड़ी याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और इस परीक्षा का आयोजन करने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को नोटिस भेजा है.
कथित पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट में नीट यूजी-2024 परीक्षा रद्द करने को लेकर याचिका डाली गई है. हालांकि सुप्रीम कोर्ट इस मामले के साथ ही इससे जुड़ी बाकी याचिकाओं पर 8 जुलाई को सुनवाई करेगा.
सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल नीट की काउंसलिंग पर रोक लगाए जाने की मांग को ख़ारिज कर दिया है. यानी काउंसलिंग जारी रहेगी.
'नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट' को लेकर उठ रहे सवालों पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के डीजी सुबोध कुमार सिंह ने शनिवार 8 जून को प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी.
सुबोध कुमार ने कहा था कि नीट की परीक्षा के दौरान पेपर लीक की कोई घटना नहीं हुई है. सुबोध कुमार ने कहा कि नीट की परीक्षा के दौरान 6 एग्जाम सेंटर पर करीब 1600 छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ा है.
चार जून, 2024 को नीट परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद ऐसे कई दावे सामने आए हैं कि इस परीक्षा का आयोजन ठीक तरह से नहीं हुआ है. नीट परीक्षा 5 मई को हुई थी.
NTA ने कहा, किसी भी स्टूडेंट को फटी हुई शीट नहीं भेजी गई
उधर राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने एक स्टूडेंट के वायरल हुए वीडियो पर बयान जारी किया है. एनटीए का कहना है कोई भी फटी हुई ओएमआर आंसर शीट एनटीए की आधिकारिक आईडी से नहीं भेजी गई.आयुषी पटेल नाम की एक छात्रा ने दावा किया कि उन्हें फटी हुई ओएमआर आंसर शीट मिली.
इस पर एनटीए ने कहा, "वायरल होते वीडियो में आयुषी पटेल नाम की स्टूडेंट ने नीट की परीक्षा में गड़बड़ी और फटी हुई ओएमआर शीट मिलने का दावा किया है."
"एनटीए साफ़ करना चाहता है कि एनटीए की आधिकारिक आईडी से कोई भी फटी हुई ओएमआर शीट नहीं भेजी गई. आधिकारिक रिकॉर्ड के मुताबिक़ ओएमआर शीट सुरक्षित है और स्कोर बिल्कुल सही हैं. कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट से ही स्कोरकार्ड डाउनलोड करने चाहिए."
वायरल होते वीडियो में आयुषी पटेल ने दावा किया कि उन्हें 700 से ज्यादा नंबर आने की उम्मीद थी, लेकिन उन्हें फटी हुई ओएमआर शीट की कॉपी मिली. छात्रा ने आरोप लगाया कि उनकी ओएमआर शीट के साथ गड़बड़ी की गई है.
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने आयुषी पटले के वीडियो को शेयर करते हुए कहा है कि "साल दर साल इन परीक्षाओं में पेपर लीक, रिजल्ट से जुड़ी गड़बड़ियाँ सामने आई हैं."
-Legend News
Recent Comments