नई द‍िल्ली। सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया के एमडी और सीईओ एन. पी. सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि जीवन में आगे बढ़ने की वजह से यह फैसला किया है, लेकिन उत्तराधिकारी मिलने तक वह अपनी वर्तमान भूमिका में बने रहेंगे. वह कंपनी के साथ पिछले 25 सालों से जुड़े हुए थे.

उन्होंने कंपनी छोड़ने की घोषणा करते हुए कहा कि आज मेरे पास साझा करने के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट है. अपने करियर में लगभग 44 वर्षों के बाद आज यह समय आया है, जब मैं इतनी बड़ी घोषणा करने जा रहा हूं. इसमें एसपीएनआई में 25 साल का कार्यकाल भी शामिल है, मैंने एमडी और सीईओ के रूप में अपनी भूमिका से आगे बढ़ने का फैसला किया है. साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नए उत्तराधिकारी मिलने तक वह अपनी वर्तमान भूमिका में बने रहेंगे.

उत्तराधिकारी खोजने की प्रक्रिया शुरू
सिंह ने एक कहा कि हमारी टीम ने एक साथ मिलकर कई महत्वपूर्ण मुकाम हासिल किए हैं, मैं अब सामाजिक परिवर्तन पर ध्यान केंद्रित करने और परिचालन भूमिकाओं से सलाहकार के रूप में बदलाव के लिए तैयार हूं. सिंह तब तक एसपीएनआई का नेतृत्व करते रहेंगे जब तक कंपनी के कार्यभार को संभालने के लिए सही व्यक्ति नहीं मिल जाता. कंपनी ने उनके उत्तराधिकारी के लिए तलाश प्रक्रिया शुरू कर दी है.

एसपीएनआई और इसकी सफलता के प्रति मेरी प्रतिबद्धता मजबूत बनी हुई है. यहां मेरे कार्यकाल के दौरान हमने इंडस्ट्री में एक स्टैंडर्ड स्थापित किए हैं, अपनी पहुंच का विस्तार किया है और कई शानदार उपलब्धियां हासिल की है. मैं यह सुनिश्चित करने के लिए समर्पित हूं कि हमारी सफलता की विरासत जारी रहे और नए नेतृत्व में आगे बढ़े. उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि इस दौरान अटकलें हो सकती हैं, इसलिए मैं सभी से हमारे आधिकारिक अपडेट पर भरोसा करने का आग्रह करता हूं. हम अपने स्थापित चैनलों के माध्यम से समय पर और पारदर्शी जानकारी साझा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और किसी भी निश्चित अपडेट को सीधे जनता के सामने लाउंगा.

1999 में शुरू हुआ था सफर
सिंह 1999 में सोनी इंडिया के CFO के पद से 2019 में CEO तक पहुंचे. वह कंपनी के COO भी थे. दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के छात्र रहे सिंह ने संस्थान से अपना मास्टर कार्यक्रम पूरा किया और दिल्ली विश्वविद्यालय से कॉमर्स में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. इससे पहले सिंह ने मोदी ज़ेरॉक्स, स्पाइस टेलीकॉम, मोदीकॉर्प और हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड जैसे संगठनों में फाइनेंस और मैनेजमेंट में कई सीनियर पदों पर कार्य किया.
- Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).