रिपोर्ट : LegendNews
शत्रुघ्न सिन्हा बोले, सोनाक्षी ने उन्हें अभी तक शादी के बारे में कुछ नहीं बताया
सोनाक्षी सिन्हा और बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल की शादी की चर्चा जमकर सुर्खियां बटोर रही है। बताया जाता है कि दोनों 23 जून को शादी कर रहे हैं। इस अचानक आई खबर से हर कोई हैरान है। फैंस को भी यकीन नहीं हो रहा कि यह वाकई होने जा रहा है। हालांकि अभी तक सोनाक्षी या जहीर इकबाल की ओर से शादी की खबरों पर कोई रिएक्शन नहीं आया है, पर पापा शत्रुघ्न सिन्हा ने जरूर प्रतिक्रिया दी है। शत्रुघ्न सिन्हा का कहना है कि उनकी बेटी सोनाक्षी ने उन्हें अभी तक शादी के बारे में अभी तक कुछ नहीं बताया है। हालांकि, इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसास भी कहा है कि जिससे यह कयास लग रहे हैं कि क्या दिग्गज एक्टर और टीएमसी सांसद शत्रुघ्न इस रिश्ते से खुश नहीं हैं?
शत्रुघ्न सिन्हा ने बेटी सोनाक्षी सिन्हा की शादी को लेकर जिस तरह की प्रतिक्रिया दी है, उससे यह भी लग रहा है कि शायद इसमें उनकी रजामंदी नहीं है। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि जब भी सोनाक्षी उन्हें बताएगी, वो इस जोड़ी को आशीर्वाद देंगे।
सोनाक्षी की शादी की खबरों पर यह बोले शत्रुघ्न सिन्हा
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, 'मैं अभी दिल्ली में हूं। चुनाव नतीजों के बाद मैं यहां आ गया था। मैंने किसी से भी बेटी के प्लान के बारे में कोई बात नहीं की है। तो आपका सवाल यह है कि क्या वह शादी कर रही है? इसका उत्तर यह है कि उसने मुझे इसके बारे में कुछ नहीं बताया है। मैं भी उतना ही जानता हूँ जितना मैं मीडिया में पढ़ता हूं। अगर वो मुझे विश्वास दिलाती है कि शादी कर रही है, तो मैं और मेरी पत्नी उन्हें (सोनाक्षी और जहीर इकबाल) को अपना आशीर्वाद देंगे। हम कामना करते हैं कि वो हमेशा खुश रहें।'
आजकल के बच्चे परमिशन नहीं लेते, बस बताते हैं कि शादी कर रहे हैं
शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे कहा, 'हमें अपनी बेटी के फैसले पर पूरा भरोसा है। वह कभी भी कोई गलत फैसला नहीं लेंगी। एक अडल्ट होने के नाते उन्हें अपने फैसले खुद लेने का अधिकार है। मैं यह भी कहना चाहूंगा कि जब भी मेरी बेटी की शादी होगी, मैं बारात के ठीक सामने नाचना चाहूंगा। मेरे करीबी लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि मुझे इस कथित शादी के बारे में जानकारी क्यों नहीं है, और मीडिया को इसकी जानकारी है। मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि आजकल के बच्चे मां-बाप की सहमति नहीं लेते, बस इन्फॉर्म करते हैं। हम भी इंतजार कर रहे हैं कि कब बताया जाएगा कि शादी कर रहे हैं।'
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की लव स्टोरी
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की पहली मुलाकात सलमान खान की पार्टी में हुई थी, और तभी एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे। बाद में दोनों ने साथ में फिल्म 'डबल XL' में काम किया और फिर तबसे अकसर ही साथ नजर आने लगे। सोनाक्षी और जहीर इकबाल सोशल मीडिया पर भी अकसर ही रोमांटिक पोस्ट करते रहते।
-Legend News
Recent Comments