नई द‍िल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से एक इंटरव्यू में कहा कि चुनाव के रिजल्ट आने दीजिए मार्केट अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ देगा, अभी आखिरी चरण के चुनाव भी नहीं हुए हैं मगर मार्केट ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है. सेंसेक्स 75 हजार के पार चला गया है तो वहीं निफ्टी ने ऑल टाइम हाई को क्रॉस कर दिया है.

गौरतलब है क‍ि पीएम मोदी ने एक मीडिया से बातचीत में कहा था कि चुनाव के रिजल्ट आने दीजिए मार्केट अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ देगा. अभी आखिरी चरण के चुनाव भी नहीं हुए हैं. मार्केट ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है. सेंसेक्स 75 हजार के पार चला गया है तो वहीं निफ्टी ने ऑल टाइम हाई को क्रॉस कर दिया है. निफ्टी ने आज के कारोबारी सेशन में अभी तक का सबसे अधिक आंकड़ा 22,841 टच कर दिया है. 

मार्केट में जारी तेजी को लेकर जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट गौरांग शाह ने कहा कि चुनाव के रिजल्ट को लेकर लोग निवेश के प्रति अधिक इच्छुक दिख रहे हैं. इस वजह से बाजार ऑल टाइम हाई को टच कर रहा है. उन्होंने कहा कि बाजार में जारी तेजी स्थिरता जब 1 जून को एग्जिट पोल आएगी उसके बाद देखी जा सकती है. अभी इसमें तेजी की संभावना है.

बाजार खुलते ही दिख गई थी तेजी
बता दें कि जब आज बाजार खुला तभी से तेजी मार्केट में दिखनी शुरू हो गई थी. बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 41.65 अंक चढ़कर 74,262.71 अंक पर पहुंच गया, फिर वह 1 बजे के करीब 75 हजार के आंकड़े को पार कर गया. वहीं एनएसई निफ्टी 20.1 अंक की बढ़त के साथ 22,617.90 अंक पर रहा, जिसे उसने थोड़ी देर में 22,841 तक पहुंचकर पिछले सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
- Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).