बीजेपी के मीडिया सेल के प्रमुख अमित मालवीय पर होटल में लड़कियां बुलाने का आरोप लगाने वाले RSS पदाधिकारी शांतनु सिन्हा ने अपना स्पष्टीकरण दिया है। अपने ओपन लेटर में शांतनु सिन्हा ने कांग्रेस पर उनके फेसबुक पोस्ट के आधार पर गलत बयानबाजी का आरोप लगाया है। उन्होंने अमित मालवीय से भी माफी मांगी है। उन्होंने खुले खत में बताया है कि बांग्ला में लिखे गए उनके फेसबुक पोस्ट की गलत व्याख्या की गई और अमित मालवीय समेत बीजेपी को निशाना बनाया गया। उन्होंने गलत नहीं लिखा था इसलिए वह पोस्ट को डिलीट नहीं करेंगे। शांतनु सिन्हा के पोस्ट के बाद कांग्रेस ने बीजेपी नेता मालवीय पर तीखा हमला बोला था। कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने पूछा था कि आखिर महिला आयोग ने अभी तक इस पर संज्ञान क्यों नहीं लिया। अमित मालवीय ने इन आरोपों को खारिज करते हुए शांतनु सिन्हा को 10 करोड़ रुपये की मानहानि का नोटिस भेजा था।
शांतनु सिन्हा ने सोशल मीडिया पर लिखी गई चिट्ठी में कहा है कि मुझे इस बात से बहुत दुख है कि देश की सबसे घटिया और भ्रष्ट राजनीतिक पार्टी कांग्रेस अमित मालवीय और भाजपा के खिलाफ नफरत का अभियान चला रही है। 
क्या बोले शांतनु सिन्हा
शांतनु ने कहा, 'मैं बताना चाहता हूं कि मेरे फेसबुक पोस्ट का उद्देश्य मालवीय को बदनाम करना नहीं था बल्कि यह एक चेतावनी थी कि वह हनी ट्रैप में न फंसें। उन्होंने कहा कि इससे पहले कैलाश विजयवर्गीय, प्रदीप जोशी और शिबप्रसाद को हनीट्रैप में फंसाने की कोशिश की गई थी। इससे जुड़ा केस की जांच अभी भी जारी है। उन्होंने कहा कि अगर मेरी पोस्ट से मालवीय को ठेस पहुंची और गलत व्याख्या के कारण मेरी पार्टी की छवि खराब हुई है तो इसका मुझे अफसोस है। उन्होंने कहा कि फेसबुक पोस्ट को जानबूझकर तूल दिया जा रहा है ताकि लोकसभा चुनाव में हार से ध्यान हटाया जा सके।' 
कौन हैं शांतनु सिन्हा
आरएसएस से जुड़े शांतनु सिन्हा पेशे से हाईकोर्ट के वकील है और बीजेपी के वरिष्ठ नेता राहुल सिन्हा के भाई हैं। 7 जून को उन्होंने बांग्ला में एक फेसबुक पोस्ट लिखा था, जिसके हिंदी अनुवाद पर बवाल मचा है। पोस्ट में उन्होंने लोकसभा चुनाव में हार पर सवाल उठाते हुए लिखा था कि अमित मालवीय क्या कोलकाता के फाइव स्टार होटल में सुंदर बंगाली लड़कियों के इंतजार में बैठे हैं? उन्होंने बंगाल के अध्यक्ष पद के लिए लड़कियां सप्लाई करने का आरोप लगाया था। इसके बाद कांग्रेस ने अमित मालवीय पर कार्रवाई की मांग करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा था। अमित मालवीय ने भी शांतनु सिन्हा को लीगल नोटिस भेजकर 11 जून तक पोस्ट हटाने की मोहलत दी थी।
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).