पंजाब के पटियाला में एक भीषण सड़क हादसे में राजीव गांधी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के चार छात्रों की मौत हो गई। हादसे शनिवार सुबह तीन बजे हुआ। मृतकों में एक लड़की भी शामिल है। 
मृतकों की पहचान रीत सूद, ईशान सूद, कुशाग्र यादव और रिभु सहगल के तौर पर हुई है। इनकी गाड़ी के पीछे आ रही एसयूवी में सवार दो अन्य छात्रों को भी चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि सभी छात्र यूनिवर्सिटी जा रहे थे। तेज रफ्तार के कारण इंडेवर कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई। सभी की मौके पर ही मौत हो गई। 
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जानकारी के अनुसार, हादसा यूनिवर्सिटी के बिल्कुल नजदीक हुआ है। मृतकों के शवों को सरकारी अस्पताल में रखवा दिया गया है। 
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).