हिंदी के आधुनिक गद्यकारों में प्रमुख स्थान रखने वाले राधिकारमण प्रसाद सिंह की आज पुण्यतिथि है। 10 सितम्बर 1890 को शाहाबाद (बिहार)  में जन्‍मे राधिकारमण की मृत्यु 24 मार्च 1971 को हुई। उन्होंने कहानी, गद्य, काव्य, उपन्यास, संस्मरण, नाटक सभी विधाओं में साहित्य की रचना की। उनका संबंध देश के अनेक साहित्यिक, सांस्कृतिक और शैक्षणिक संस्थाओं से रहा। राधिकारमण प्रसाद सिंह की गणना हिंदी के यशस्वी-कथाकारों एवं विशिष्ट शैलीकारों में होती है। उन्होंने लगभग 50 वर्षों तक हिंदी की सेवा की। आधुनिक हिंदी कथा साहित्य में आपका स्थान 'कानों में कंगना' के लिए स्मरणीय है।
परिचय
राधिकारमण प्रसाद सिंह बिहार के सूर्यपुरा नामक स्थान पर प्रसिद्ध ज़मींदार राजा राजराजेश्वरी सिंह 'प्यारे' के यहाँ हुआ था। आरंभिक शिक्षा घर पर ही हुई। जब वे 12 वर्षों के थे, तभी 1903 में उनके पूज्य पिताजी की मृत्यु हो गयी और उनका सारा स्टेट ‘कोर्ट आँव वार्ड्स’ के अधीन हो गया।
शिक्षा
राधिकारमण प्रसाद सिंह ने क्रमशः 1907 में आरा ज़िला स्कूल से इन्ट्रेन्स, 1909-1910 में सेट जेवियर्स कॉलेज (कलकत्ता) से एफए, 1912 में प्रयाग विश्वविद्यालय से बीए और 1914 में कलकत्ता विश्वविद्यालय से एमए (इतिहास) की परीक्षाएं पास कीं। 
उपाधि
1917 में जब राधिकारमण प्रसाद सिंह बालिग हुए, तब रियासत ‘कोर्ट ऑव वार्ड्स’ के बंधन से मुक्त हुए और वे उसके स्वामी हो गए। 1920 के आसपास अंग्रेज़ सरकार ने राधिकारमण प्रसाद सिंह को ‘राजा’ की उपाधि से विभूषित किया। आगे चलकर उनको सीआईई की उपाधि भी मिली।
गाँधीजी का प्रभाव
जब स्वतंत्रता संग्राम छिड़ा, तब राजा राधिकारमण प्रसाद सिंह उसमें भी पीछे नहीं रहे। गाँधीवाद में उनकी गहरी आस्था थी। उसी समय वे आरा डिस्ट्रिक्ट बोर्ड के प्रथम भारतीय अध्यक्ष मनोनीत हुए। 1927 से 1935 तक मुस्तैदी और कार्य कुशलता से अनेक सामाजिक एवं प्रशासनिक सुधार किए। गांधीजी के प्रभाव में आकर उन्होंने बोर्ड की चेयरमैनी छोड़ दी और देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के आग्रह पर बिहार हरिजन सेवक संघ की अध्यक्षता स्वीकार कर ली।
1935 में अपनी रियासत का सारा भार अपने अनुज राजीव रंजन प्रसाद सिंह को सौंपकर सरस्वती की आराधना में तल्लीन हो गए। इसके पूर्व ही 1920 में बेतिया में बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के द्वितीय वार्षिक अधिवेशन के वे अध्यक्ष मनोनीत हुए थे। उक्त सम्मेलन के पंद्रहवें अधिवेशन (आरा, सन् 1936) के वे स्वगताध्यक्ष थे। आरा नगरी प्रचारिणी सभा के सभापति भी हुए थे। 
रचनाएं
राधिकारमण प्रसाद सिंह ने सभी विद्याओं में जो साहित्य की रचना की है, उसके प्रमुख ग्रंथ इस प्रकार हैं-
कहानी संग्रह - 'कुसुमांजलि', 'अपना पराया', 'गांधी टोपी', 'धर्मधुरी'
गद्यकाव्य - 'नवजीवन', 'प्रेम लहरी'
उपन्यास - ‘राम-रहीम’ (सन् 1936 ई.), ‘पुरुष और नारी’ (सन् 1939 ई.), ‘सूरदास’ (सन् 1942 ई.), ‘संस्कार’ (सन् 1944 ई.), ‘पूरब और पश्चिम’ (सन् 1951 ई.), ‘चुंबन और चाँटा’ (सन् 1957 ई.)
लघु उपन्यास - ‘नवजीवन’ (सन् 1912 ई), ‘तरंग’ (सन् 1920 ई.), ‘माया मिली न राम’ (सन् 1936 ई.), ‘मॉडर्न कौन, सुंदर कौन’ (सन् 1964 ई.) और ‘अपनी-अपनी नजर’, ‘अपनी-अपनी डगर’ (सन् 1966 ई.)।
कहानियाँ - ‘गाँधी टोपी’ (सन् 1938 ई.), ‘सावनी समाँ’ (सन् 1938 ई.), ‘नारी क्या एक पहेली? (सन् 1951 ई.), ‘हवेली और झोपड़ी’ (सन् 1951 ई.), ‘देव और दानव’ (सन् 1951 ई.), ‘वे और हम’ (सन् 1956 ई.), ‘धर्म और मर्म’ (सन् 1959 ई.), ‘तब और अब’ (सन् 1958 ई.), ‘अबला क्या ऐसी सबला?’ (सन् 1962 ई.), ‘बिखरे मोती’ (भाग-1) (सन् 1965 ई.)।
संस्मरण - 'सावनी सभा', टूटातारा,' 'सूरदास'
नाटक - ‘नये रिफारमर’ या ‘नवीन सुधारक’ (सन् 1911 ई.), ‘धर्म की धुरी’ (सन् 1952 ई.), ‘अपना पराया’ (सन् 1953 ई.) और ‘नजर बदली बदल गये नजारे’ (सन् 1961 ई.)।
गद्य कृतियां
कुछ गद्य कृतियां भी हैं, जैसे-
'नारी एक पहेली'
'पूरब और पश्चिम'
'हवेली और झोपड़ी'
'देव और दानव'
'वे और हम'
'धर्म और मर्म'
'तब और अब'
सम्मान व पुरुस्कार
बिहार की प्रसिद्ध मासिक हिंदी पत्रिका ‘नई-धारा’ राधिकारमण प्रसाद सिंह जी के ही संरक्षण में प्रकाशित होती रही। 23 जनवरी 1969 को मगध विश्वविद्यालय ने उनको सम्माजनक डॉक्टरेट की उपाधि दी थी। 1962 में भारत सरकार ने 'पद्मभूषण' की उपाधि से तथा प्रयाग हिंदी साहित्य सम्मेलन ने 1970 में ‘साहित्यवाचस्पति की उपाधि से अलंकृत किया। 
Compiled: Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).