पाकिस्तान ने बकरीद से पहले नागरिकों के लिए क्रीमियन-कांगो रक्तस्रावी बुखार (Crimean-Congo hemorrhagic fever) से बचाव को लेकर एडवाइजरी जारी की है. यह एक वायरल बुखार है जो टिक्स द्वारा फैलता है.

बकरीद से पहले पाकिस्तान पर एक खतरनाक वायरस के चपेट में खतरा बना हुआ है. इसका नाम है क्रीमियन-कांगो रक्तस्रावी बुखार (Crimean-Congo hemorrhagic fever). इसे कांगो वायरस भी कहा जाता है. देश के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ ने वायरस से बचाव को लेकर नागरिकों के लिए सलाह भी जारी की है. आइए जानते हैं कि कांगो बुखार क्या है और यह हर साल पाकिस्तान का सिरदर्द क्यों बनता है.

CCFH एक वायरल बुखार है जो टिक्स (मकड़ियों से संबंधित) के नायरोवायरस द्वारा होता है. पिछले साल भी पाकिस्तान में कांगो वायरस का प्रकोप देखा गया था. 2023 में पाकिस्तान में इस बुखार के 101 मामले दर्ज किए गए थे, जिनमें से एक-चौथाई लोगों की मौत हो गई. फिलहाल इस बीमारी का कोई इलाज और वैक्सीन नहीं है.

क्या है कांगो बुखार, कैसे फैलता है वायरस?
CCHF एक गंभीर वैश्विक स्वास्थ्य खतरा माना जाता है. एशिया, अफ्रीका, यूरोप और मध्य पूर्व में इसके मामले रिपोर्ट किए गए हैं. 1944 में सबसे पहले CCHF को क्रीमिया में रिपोर्ट किया गया था. तब इसे क्रीमियन रक्तस्रावी बुखार नाम दिया गया था. फिर 1960 के दशक के अंत में कांगो में समान बीमारी रिपोर्ट की गई थी. तब इसका नाम क्रीमियन-कांगो रक्तस्रावी बुखार कर दिया गया.

कांगो वायरस पशुओं की चमड़ी से चिपके रहने वाले हिमोरल नाम के टिक्स (परजीवी) से इंसानों में फैलता है. टिक्स के काटने या संक्रमित जानवर के खून के संपर्क में आने से यह वायरस इंसानों में फैल सकता है. भेड़ और बकरियों से यह वायरस तेजी से फैलता है. जारी एडवाइजरी के मुताबिक, यह वायरस किसी संक्रमित व्यक्ति के रक्त या शरीर के तरल पदार्थ के सीधे संपर्क में आने से एक इंसान से दूसरे इंसान में फैल सकता है.

पाकिस्तान में कितना प्रबल है कांगो वायरस?
कांगो वायरस के दर्ज मामलों में पाकिस्तान एशिया का चौथा सबसे बड़ा देश है. उससे आगे तुर्की, रूस और ईरान है. 1976 में पाकिस्तान पहली बार CCHF के प्रकोप में आया था. तब से, लगातार छोटे स्तर पर मामले रिपोर्ट किए जाते रहे हैं. देश के ग्रामीण इलाकों में पशुओं के रखरखाव का गलत तरीका, इस बीमारी के फैलने की एक प्रमुख वजह मानी जाती है.
- Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).