उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रिटायर्ड IAS की पत्‍नी की हत्‍या से सनसनी फैल गई है। देवेंद्र नाथ दुबे (71) की पत्नी मोहिनी दुबे की हत्या कर दी गई है। शनिवार सुबह देवेंद्र गोल्फ खेलने गए थे। वहां से इंदिरा नगर स्थित घर वापस लौटे तो देखा कि अलमारियां खुली थीं। सामान सब इधर-उधर बिखरा पड़ा था और मोहिनी के गले में फंदा था। फिलहाल मौके पर गाजीपुर थाना क्षेत्र की पुलिस पहुंचकर इस पूरे मामले की जांच कर रही है। देवेंद्र नाथ रायबरेली के डीएम और इलाहाबाद के मंडलायुक्त रह चुके हैं।
यह पूरा मामला इंदिरा नगर सेक्‍टर 22 का है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि लूटपाट के बाद लुटेरों ने हत्‍याकांड की घटना को अंजाम दिया है। हत्‍या के बाद उन्‍होंने मोहिनी की लाश को फंदे से लटका दिया। 
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).