इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन के लिए मुंबई इंडियंस अपने शुरुआती मैच के लिए तैयार है, एक नया लीडरशिप स्ट्रक्चर बनाया गया है, जिसमें हार्दिक पांड्या को रोहित शर्मा की जगह कप्तान नियुक्त किया गया। हालांकि यह देखने के लिए कुछ गेम लगेंगे कि 5 बार के चैंपियन के लिए नए कप्तान की चाल कितना काम करती है। फ्रेंचाइजी के मध्य क्रम के बल्लेबाज तिलक वर्मा के लिए हार्दिक के कप्तानी संभालने के बाद से बहुत कुछ नहीं बदला है। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने बताया कि कैसे हार्दिक और रोहित दोनों टीम के अन्य खिलाड़ियों के लिए हमेशा उपलब्ध रहते हैं। 
हार्दिक के कप्तान बनने पर बोले तिलक वर्मा
गुजरात टाइटन्स के खिलाफ एमआई के शुरुआती मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में तिलक वर्मा को टीम में कप्तानी परिवर्तन के बारे में कई सवालों का सामना करना पड़ा। उनके पास नए लीडर हार्दिक के बारे में कहने के लिए केवल अच्छी बातें थीं। 
उन्होंने कहा, 'रोहित हमारे लिए हैं और हार्दिक भाई भी हमारे लिए हैं। सब कुछ पहले जैसा है,बेसिक्स को फॉलो करना है। स्ट्रेटेजी वाइज, सब कुछ ठीक चल रहा है। यह सेम है, कुछ भी नया नहीं है'। 
तिलक ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारत में डेब्यू किया था, और अब उन्हीं की कप्तानी में आईपीएल 2024 खेलने वाले हैं। वहीं हार्दिक तो टीम के नामित कप्तान हैं लेकिन तिलक ने बताया कि कैसे रोहित, कप्तान और अन्य खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध हैं जब भी उन्हें उनके इनपुट की आवश्यकता होती है। 
उन्होंने कहा, 'जब मैं भारत के लिए खेलता था तो मैंने उनके (हार्दिक) नेतृत्व में डेब्यू किया था, इसलिए यह सही जा रहा है। हार्दिक कप्तान हैं, रोहित हमेशा हार्दिक और टीम के लिए हमेशा हैं। हम एक टीम के रूप में अच्छी तरह से एक साथ हैं।'
इसके अलावा बात करें तिलक वर्मा के आईपीएल करियर की तो, तिलक वर्मा ने अब तक मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए आईपीएल में 25 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 144 के स्ट्राइक रेट से 740 रन ठोके हैं। उनके बल्ले से अब तक इंडियन प्रीमियर लीग में 3 अर्धशतक देखने को मिले हैं।
Compiled: Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).