महाराष्ट्र के पुणे में हुए पोर्श कार दुर्घटना मामले में पुलिस ने नाबालिग अभियुक्त के दादा को गिरफ्तार किया है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी के हवाले से बताया है कि नाबालिग के दादा ड्राइवर पर झूठा बयान देने के लिए दबाव बना रहे थे. नाबालिग अभियुक्त के पिता को भी इस केस में नामजद किया गया है.
समाचार एजेंसी एएनआई ने पुणे पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार के हवाले से बताया है कि मामले में नाबालिग के दादा को पुणे पुलिस की क्राइम ब्रांच यूनिट ने गिरफ्तार किया है. उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 365 और 368 के तहत अलग केस दर्ज किया गया है.
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार पुणे की यरवदा पुलिस ने ये FIR ड्राइवर की शिकायत के आधार पर की है.
क्राइम ब्रांच के अधिकारी ने पीटीआई को बताया, "हादसे के बाद नाबालिग के दादा और पिता ने कथित तौर पर ड्राइवर का फोन ले लिया और उन्हें 19 से 20 मई तक अपने बंगले में बंधक बनाकर रखा. ड्राइवर को उनकी पत्नी ने छुड़वाया."
बीते रविवार आधी रात को पोर्श कार ने मोटरसाइकिल से जा रहे दो लोगों को टक्कर मारी थी, जिसमें दोनों बाइक सवार की मौत हो गई थी.
पुलिस का कहना था कि पोर्श कार नाबालिग चला रहा था, जो उस समय नशे में था. नाबालिग अभियुक्त रियल एस्टेट डेवलेपर का बेटा है.
शुक्रवार को पुणे की अदालत ने इस मामले में नाबालिग के पिता को सात जून तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. 
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).