महाराष्ट्र के डोंबिवली अंतर्गत एमआईडीसी इलाके में एक फैक्ट्री का बॉयलर फटने से आग लग गई है. चार से अधिक दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं हैं. डोंबिवली केमिकल कंपनी में ब्लास्ट की वजह से आसपास की बिल्डिंगों के शीशे टूट गए हैं. डोंबिवली बॉयलर ब्लास्ट की घटना में 4 लोगों की मौत हुई है. मरने वालों में दो महिला और दो पुरुष शामिल हैं. इस ब्लास्ट में 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. 
ब्लास्ट से कुछ गाड़ियों को नुकसान हुआ है. आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. धमाका इतना जबरदस्त था कि इसकी आवाज दो किलोमीटर दूर तक सुनाई दी.
क्या बोले देवेंद्र फडणवीस?
डोंबिवली आग की घटना पर महाराष्ट्र डीसीएम देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट किया है, उन्होंने कहा, "डोंबिवली एमआईडीसी में अमुदान केमिकल कंपनी में बॉयलर विस्फोट की घटना दुखद है. 8 लोगों को निलंबित कर दिया गया है. घायलों के इलाज की व्यवस्था की गई है और अधिक एम्बुलेंस तैयार रखी गई हैं." मैंने कलेक्टर से चर्चा की है और वह भी 10 मिनट के भीतर मौके पर पहुंच रहे हैं, एनडीआरएफ, टीडीआरएफ, फायर ब्रिगेड की टीमों को बुलाया गया है.''
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).