नई द‍िल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2024 यानी ज्वाइंस एंट्रेंस एग्जामिनेशन पेपर 2 के परिणाम घोषित कर दिए हैं. जो उम्मीदवार जेईई मेन दूसरे सत्र की परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपना स्कोर आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac से डाउनलोड कर सकते हैं.

जेईई मेन 2024 रिजल्ट को चेक करने के लिए स्टूडेंट को एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा. झारखंड की सुलग्ना बसाक और तमिलनाडु की मुथु आर ने आर्किटेक्चर पेपर में 100 परसेंटाइल हासिल किए हैं, आंध्र प्रदेश के कोलासानी साकेत प्रणव और कर्नाटक के अरुण राधाकृष्णन ने बीप्लानिंग पेपर में पूरे अंक हासिल किए हैं. दिल्ली की हिमांशी मिश्रा ने बीप्लानिंग पेपर में 99.99 परसेंटाइल हासिल किया है, जिससे वह ऑल इंडिया फीमेल टॉपर बन गई हैं. दोनों सत्रों में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए, एनटीए ने रैंकिंग के लिए दो सत्रों के अंकों में से सर्वश्रेष्ठ को माना.

जेईई मेन के पहले और दूसरे सत्र में पेपर 2 के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों की संख्या 99086 थी, जिनमें से 71009 उपस्थित हुए.  कुल 38773 पुरुष और 32236 महिला छात्र परीक्षा में शामिल हुए, वहीं तीन अभ्यर्थियों के रिजल्ट को अनुचित साधन के कारण रोक दिए गए हैं. 

जेईई मेन पेपर 2 का रिजल्ट कैसे चेक करें 

सबसे पहले स्टूडेंट आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं.

इसके बाद पोर्टल पर सत्र 2 बीआर्क और बीप्लान परिणाम लिंक पर जाएं.

अपना आवेदन नंबर और जन्मतिथि के साथ-साथ जरूरी लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें. 

जेईई मेन 2024 पेपर 2 रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा. 

अब जेईई मेन पेपर 2 स्कोरकार्ड को भविष्य के लिए डाउनलोड करें और प्रिंट करें.

- Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).