जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ़्ती लोकसभा चुनाव के छठे चरण की वोटिंग के दिन धरने पर बैठ गई हैं.
महबूबा मुफ़्ती का आरोप है कि उनकी पार्टी के पोलिंग एजेंटों और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बेवजह हिरासत में ले लिया है. महबूबा मुफ़्ती अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं.
महबूबा मुफ़्ती ने देर रात एक ट्वीट में लिखा, "हमारे कई पीडीपी पोलिंग एजेंटों और कार्यकर्ताओं को वोटिंग से एन पहले हिरासत में लिया जा रहा है. जब उनके परिवार वाले पुलिस थाने गए तो उन्हें बताया गया कि ये सब अनंतनाग के एसएसपी और साउथ कश्मीर के डीआईजी के निर्देशों पर हो रहा है. हमने चुनाव आयोग को इस बारे में लिखा है. उम्मीद है कि समय पर हस्तक्षेप किया जाएगा."
समाचार एजेंसी एएनआई से महबूबा मुफ़्ती ने कहा, "पीडीपी कार्यकर्ताओं को बेवजह पुलिस थानों में बंद किया जा रहा है. डीजी, एलजी और ऊपर से लेकर नीचे तक सारे अधिकारी इसमें मिले हुए हैं. आपने कहा था कि निष्पक्ष चुनाव होंगे लेकिन आप ये सब कर रहे हैं. कई जगहों से शिकायतें आई हैं कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की जा रही है."
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).