विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर सिंगापुर दौरे पर हैं। भारत के पड़ोसी देशों से रिश्तों पर जुड़े सवालों पर उन्होंने बेबाकी से जवाब दिए। डॉ जयशंकर ने साफ कहा कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को भारत अब बिल्कुल सहन नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान 'उद्योग स्तर' पर आतंकवाद को प्रायोजित कर रहा है। भारत इस समस्या को नजरअंदाज नहीं करेगा। विदेश मंत्री ने एक अन्य पड़ोसी चीन के बारे में भी जवाब दिया। पूर्वोत्तर भारत में अरुणाचल प्रदेश से लगी चीन की सीमा और भारतीय भूभाग पर चीन के दावों को लेकर एक सवाल के जवाब में डॉ जयशंकर ने कहा कि चीन के दावे हास्यास्पद हैं। 
डॉ जयशंकर ने रेखांकित किया कि पाकिस्तान लगभग 'उद्योग स्तर' पर आतंकवाद को प्रायोजित कर रहा है। उन्होंने शनिवार को कहा कि भारत का मूड अब आतंकवादियों को नजरअंदाज करने का नहीं है। सिंगापुर की तीन दिवसीय यात्रा पर आए विदेश मंत्री ने नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर (एनयूएस) के इंस्टीट्यूट ऑफ साउथ एशियन स्टडीज (आईएसएएस) में यह बात कही। पाकिस्तान के साथ भारत के संबंधों पर एक सवाल के जवाब में विदेश मंत्री ने कहा, 'हर देश एक स्थिर पड़ोस चाहता है... और कुछ नहीं तो आप कम से कम एक शांत पड़ोस तो चाहते हैं।' बकौल जयशंकर, दुर्भाग्य से, भारत के साथ ऐसा नहीं है।
अपनी किताब 'व्हाई भारत मैटर्स' से जुड़े व्याख्यान के बाद सवाल-जवाब के दौरान विदेश मंत्री ने कहा, पाकिस्तान भारत के खिलाफ आतंकवाद को प्रायोजित कर रहा है। जयशंकर ने सवाल किया कि आप ऐसे पड़ोसी से कैसे निपटेंगे जो इस तथ्य को नहीं छिपाता है कि वे आतंकवाद को शासन के साधन के रूप में इस्तेमाल करता है?
उन्होंने मामले की गंभीरता को रेखांकित करते हुए कहा, 'यह एक बार होने वाली घटना नहीं निरंतर ऐसा हो रहा है, लगभग उद्योग स्तर पर...इसलिए भारत इस निष्कर्ष पर पहुंचा है कि हमें (खतरे) को संबोधित करने का एक तरीका ढूंढना होगा। समस्या से बचने का यही तरीका है। यह केवल और अधिक परेशानी ही आमंत्रित करता है।
विदेश मंत्री के मुताबिक उनके पास इन मुद्दों का कोई तात्कालिक समाधान नहीं, लेकिन इतना स्पष्ट है कि भारत अब इस समस्या को नजरअंदाज नहीं करेगा। हम यह नहीं कहने जा रहे कि 'ठीक है, ऐसा हुआ और आइए दोनों देश अपनी बातचीत जारी रखें।' हमें उस समस्या का सामना करने के लिए पर्याप्त ईमानदार होना चाहिए, चाहे वह कितनी ही कठिन क्यों न हो...हमें दूसरे देश को यह कहकर खुली छूट नहीं देनी चाहिए कि वे बेबस-लाचार हैं और बहुत बड़ी समस्या से घिरे है। समस्या भले ही कठिन है, बहुत कुछ दांव पर भी लगा है, लेकिन दूसरी चीजों को हमें नजरअंदाज कर समस्या को दूर करने पर ध्यान देना चाहिए।
अरुणाचल पर चीन के दावे हास्यास्पद; सीमा विवाद से जुड़ी चर्चा में उठाएंगे मुद्दा
चीन की विस्तारवादी नीति और अरुणाचल प्रदेश में भारतीय भूभाग पर उसके दावों पर विदेश मंत्री ने कहा, सीमांत राज्य अरुणाचल 'भारत का स्वाभाविक हिस्सा' है। उन्होंने राजनेताओं के अरुणाचल दौरे का चीनी खेमे से विरोध किए जाने पर कहा, यह कोई नया मुद्दा नहीं है। चीन ने दावा किया है, उसने अपने दावे का विस्तार किया है। ये दावे शुरू में हास्यास्पद थे और आज भी हास्यास्पद बने हुए हैं। बकौल डॉ जयशंकर, 'मुझे लगता है कि हम इस पर बहुत स्पष्ट और सुसंगत राय रखते हैं। आप जानते हैं कि यह कुछ ऐसा है जो सीमा विवाद से जुड़ी चर्चा का हिस्सा भी बनेगा।' बता दें कि चीनी विदेश मंत्रालय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हालिया अरुणाचल प्रदेश यात्रा पर आपत्ति जताई थी।
अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा
जयशंकर की टिप्पणी विदेश मंत्रालय द्वारा चीनी रक्षा मंत्रालय के दावों को खारिज करने के कुछ दिनों बाद आई है। उन्होंने कहा, हमने चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता की तरफ से भारतीय राज्य अरुणाचल प्रदेश के क्षेत्र पर बेतुके दावों से जुड़ी बयानबाजी देखी है। इस संबंध में आधारहीन तर्क दोहराने से ऐसे दावों को कोई वैधता नहीं मिल जाती। अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा। इसके लोग हमारे विकास कार्यक्रमों और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं से लाभान्वित होते रहेंगे।
Compiled: Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).