ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खुमैनी ने कहा है कि पाकिस्तान के साथ उनके देश के रिश्ते हालिया समय में उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं लेकिन अब इनको बेहतर करने का अच्छा मौका है। खुमैनी ने ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के अंतिम संस्कार में तेहरान पहुंचे पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ से मुलाकात के बाद ये बात कही है। फॉरेन पॉलिसी के साप्ताहिक साउथ एशिया ब्रीफ के लेखक और वाशिंगटन में विल्सन सेंटर में दक्षिण एशिया संस्थान के डायरेक्टर कुगेलमैन विल्सन का कहना है कि पहले खुमैनी को पाकिस्तान के बारे में ट्वीट करते नहीं देखा गया। ऐसा लगता है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शरीफ के साथ मुलाकात के बाद उनका ये पोस्ट आतंकी संगठन जैश-अल-अदल से जुड़ी समस्या की ओर संकेत करता है। इस संगठन को ईरान सरकार अपनी जमीन पर आतंकी वारदातों के लिए जिम्मेदार मानता रहा है। 
खुमैनी ने बुधवार को किए अपने ट्वीट में लिखा, 'इस्लामिक रिपब्लिक ईरान के लिए पाकिस्तान के साथ संबंध महत्वपूर्ण हैं क्योंकि दोनों का रिश्ता भाईचारे का रहा है। हालांकि हाल के सालों में द्विपक्षीय संबंधों में उतार-चढ़ाव भी देखा गया है। इसके बावजूद हमारा मानना है कि नई पाकिस्तानी सरकार के साथ संबंधों को फिर से बेहतर करने का अच्छा मौका है।' 
रईसी के अंतिम संस्कार में पहुंचे शहबाज ने की खुमैनी से मुलाकात
ईरान के दिवंगत राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए दुनिया के कई नेता बुधवार को तेहरान पहुंचे थे। इनमें पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ भी शामिल थे। रईसी के दफीने के बाद शरीफ की खुमैनी से भी मुलाकात हुई। शहबाज शरीफ ने कहा कि रईसी एक दूरदर्शी नेता थे जिन्होंने खुद को देश की सेवा के लिए हमेशा समर्पित रखा। शरीफ ने पाकिस्तान और ईरान संबंधों को और मजबूत करने में रईसी की सराहनीय भूमिका की तारीफ की। 
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).