IPL 2024 की चैंपियन बनने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटॉर गौतम गंभीर ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए गंभीर ने लिखा, “जिसकी मति और गति सत्य की हो, उसका रथ आज भी श्री कृष्ण चलाते हैं.”
रविवार को हुए आईपीएल फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. इससे पहले साल 2012 और 2014 में कोलकाता ने ये टूर्नामेंट जीता था.
केकेआर की इस जीत में मेंटर गौतम गंभीर की भी अहम भूमिका मानी जा रही है. उनके आने के बाद से टीम की रणनीति में काफी बदलाव हुए हैं.
उन्होंने बैटिंग लाइनअप के साथ-साथ बॉलिंग अटैक में भी कई अहम बदलाव किए जिसका फायदा टीम को मिला.
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).