आईपीएल 2024 के फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टक्कर है. फाइनल मुकाबले के बाद इनामों की बारिश होगी. चैम्पियन टीम और उप-विजेता को करोड़ों रुपये मिलेंगे. श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स का लक्ष्य तीसरी बार खिताब जीतने पर है, वहीं पैट कमिंस की अगुवाई वाली हैदराबाद टीम की निगाहें दूसरी बार टाइटल जीतने पर है. 

इस फाइनल मैच के बाद इनामों की बारिश होने वाली है. आईपीएल चैम्पियन बनने वाली टीम को करोड़ों रुपये मिलने वाले हैं, वहीं फाइनल हारने वाली टीम को बंपर प्राइज मनी मिलेगी.  जबकि तीसरे नंबर वाली टीम राजस्थान रॉयल्स और चौथे पोजीशन पर रहने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को भी अच्छी खासी रकम मिलने वाली है. इससे अलावा अन्य अवॉर्ड भी दिए जाएंगे. आइए जानते हैं कि किस अवॉर्ड के लिए कितनी राशि मिलनी है.

विजेता टीम- 20 करोड़ रुपये
• उप-विजेता- 12.5 करोड़ रुपये
• तीसरे नंबर वाली टीम- 7 करोड़ रुपये 
• चौथे नंबर वाली टीम- 6.5 करोड़ रुपये
• सीजन में सबसे ज्यादा विकेट (पर्पल कैप)- 10 लाख रुपये
• सीजन में सबसे ज्यादा रन (ऑरेंज कैप)- 10 लाख रुपये 
• इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन- 10 लाख रुपये
• इलेक्ट्रिक स्ट्राइकर ऑफ द सीजन- 10 लाख रुपये
• गेम चेंजर ऑफ द सीजन- 10 लाख रुपये 
• कैच ऑफ द सीजन- 10 लाख रुपये
• मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर- 10 लाख रुपये
• रूपे ऑन द गो-4s ऑफ द सीजन- 10 लाख रुपये 
• लॉन्गेस्ट सिक्स ऑफ द सीजन- 10 लाख रुपये
• पिच एंड ग्राउंड अवॉर्ड- 50 लाख रुपये 

आईपीएल 2024 में प्लेऑफ समेत कुल 74 मैचों का आयोजन किया गया है. इस दौरान कुल 70 मैच लीग स्टेज के रहे.  
-Legend News 

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).