लंदन। ब्रिटेन में नेशनल सर्विस अनिवार्य हो सकती है। प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने घोषणा करते हुए कहा, "आने वाले समय में अगर कंजर्वेटिव पार्टी की सरकार बनती है तो नेशनल सर्विस रूल वापस लाएंगे। इससे राष्ट्रीय भावना पैदा होगी।"

ब्रिटिश मीडिया 'द गार्डियन' के मुताबिक, मैंडेटरी नेशनल सर्विस के तहत 18 साल के टीनएजर्स को एक साल के लिए मिलिट्री जॉइन करनी होगी या फिर साल में 25 दिन पुलिस या नेशनल हेल्थ सर्विस (NHS) जैसे सामुदायिक संगठनों में वॉलंटियर बनना होगा। इसके लिए सरकार हर साल 26.49 हजार करोड़ रुपए खर्च करेगी।

सुनक ने यह बात 25 मई को हुए एक इलेक्शन कैंपेन के दौरान कही। दरअसल, ब्रिटेन में 4 जुलाई को आम चुनाव होने हैं। सुनक इसी की तैयारियों में जुटे हैं। उनका मानना है कि अनिवार्य सेवा राष्ट्रीय भावना पैदा करेगी और यह युवाओं को जीवन बदलने वाला अवसर देगी।

हालांक‍ि ऋषि सुनक ने जनरल इलेक्शन की घोषणा करने के बाद ही हफ्ते के आखिरी में सुनक की पार्टी को झटका लग गया है. 

जहां पर एक ओर उनकी कंजर्वेटिव पार्टी काफी मुश्किलों में चल रही है क्योंकि पार्टी के कई नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है और ऐसे स्थिति के बीच सुनक अपने साथियों और परिवार वालों के साथ वीकेंड बिता रहे हैं. 

44 साल के भारतीय मूल के नेता ऋषि सुनक की पार्टी से अब तक कुल 78 सदस्यों ने जनरल इलेक्शन में भाग लेने से इनकार कर दिया है. हाल ही में कैबिनेट मिनिस्टर माइकल गोव और एंड्रिया लीडसोम ने इस बार के होने वाले चुनाव न लड़ने की घोषणा की है.

सोशल मीडिया पर की घोषणा
उन्होंने यह घोषणा 24 मई की शाम में सोशल मीडिया के जरिए की, जिसमें उन्होंने लिखा कि मेरे सबसे करीबी लोगों को भी पता है कि ऑफिस को कितना नुकसान उठाना पड़ सकता है, राजनीति में कोई भी व्यक्ति भर्ती नहीं होता है. हम स्वयंसेवक हैं जो अपनी इच्छा से अपना भाग्य चुनते हैं और सेवा करने का ये मौका काफी अच्छा है. लेकिन एक ऐसा समय भी आता है जब आपको पता चलता है कि यह छोड़ने का समय है कि आपको पता चलता है कि एक नई पीढ़ी को नेतृत्व करना चाहिए.
-Legend News 

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).