जाह्नवी कपूर जल्द ही राजकुमार राव के साथ अपनी अगली फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' लेकर आ रही हैं, जिसके प्रमोशन में इन दिनों दोनों सितारे व्यस्त भी चल रहे हैं। वैसे तो किसी भी फिल्म प्रमोशन के दौरान एक्टर्स जहां भी जाते हैं अक्सर अपनी फिल्म या फिर पर्सनल लाइफ से जुड़े कुछ मजेदार किस्से शेयर किया करते हैं। इस बार जान्हवी कपूर ने जो कुछ कहा है, वो सुनने वालों को हैरान कर रहा। जान्हवी ने दलित समाज, गांधी और भीमराव आम्बेडकर जैसे मुद्दों पर जो कुछ कहा है, उन्हें सुनकर फैन्स हैरान हैं।
जान्हवी कपूर ने हाल ही में 'द लल्लनटॉप' से बातचीत की, उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि आम्बेडकर और गांधी के बीच डिबेट देखना बहुत मजेदार होगा।' जान्हवी से पूछा गया कि टाइममशीन हो तो आप किस पीरियड में जाना पसंद करेंगी? एक्ट्रेस ने कहा- मैं बताऊंगी, लेकिन फिर आप इससे जुड़ा और सवाल नहीं पूछेंगे। जान्हवी ने कहा- मुझे नहीं पता कि फिर मारे बातें किस तरह से ऑडियंस के सामने ट्रांसलेट होकर आएंगी, लेकिन ये आंबेडर और गांधी के बीच डिबेट देखना बहुत ही मजेदार होगा। 
गांधी और आम्बेडकर के व्यूज़ काफी अलग थे: जान्हवी
होस्ट ने सवाल न दागते हुए इस बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि दलित समाज को लेकर गांधी का व्यू और आम्बेडकर का व्यू काफी अलग-अलग थे। जाह्नवी कपूर ने कहा, 'हां, गांधी और आंबेडकर के व्यूज़ काफी अलग थे। मुझे लगता है कि अंबेडकर शुरुआत से ही काफी क्लियर और मजबूत थे, लेकिन गांधी के व्यू विकसित होते रहे हैं। जातिवाद की जो समस्या है हमारे समाज में उसके बारे में एक थर्ड पर्सन पॉइंट ऑफ व्यू से जानकारी लेना और उसे जीने में बहुत फर्क है, बहुत अंतर है।' 
स्कूल और घर में कभी नहीं हुई ऐसी बात
जाह्नवी से ये भी सवाल किया गया कि जब आप लोग स्कूल में थीं तब क्या वहां इन सब चीजों के बारे में बात होती थी कभी? जाह्नवी ने कहा कि मेरे स्कूल में तो नहीं, मेरे घर में भी कभी कास्ट को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है। 
यूजर्स जाह्नवी को 'ब्यूटी विद ब्रेन' बता रहे हैं
गांधी और आम्बेडकर जैस भारी-भरकमं मुद्दे पर जाह्नवी कपूर को बातें करते देख अब लोग भी अपने विचार रख रहे हैं। लोगों ने कहा उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि जाह्नवी इस लेवल की बातें करेंगी। अब यूजर्स जाह्नवी को 'ब्यूटी विद ब्रेन' बता रहे हैं और उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे।
31 मई को रिलीज हो रही जान्हवी और राजकुमार राव की ये फिल्म
बताते चलें कि जाह्नवी कपूर की फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' इसी महीने के आखिर में 31 मई को रिलीज होने वाली है। शरण शर्मा के डायरेक्शन में बनी इस इस फिल्म में जान्हवी की जोड़ी राजकुमार राव के साथ नजर आनेवाली है।
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).