केरल में भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने पांच ज़िलों में रेड एलर्ट जारी किया है. राज्य केपथानामथिट्टा, अलापुझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम और इडुक्की जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं राज्य के बाकी इलाकों में ऑरेंज एलर्ट लगाया गया है.
मौसम विभाग ने अपने बुलेटिन में कहा है कि 24 मई और 25 मई को केरल में अलग-अलग जगहों पर और भी अधिक बारिश होने की संभावना है.
तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, मलप्पुरम, कोझिकोड और वायनाड में 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया गया. वहीं, कन्नूर और कासरगोड जिलों में 'येलो' अलर्ट जारी किया गया.
राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा है कि कंट्रोल रूम बनाया गया है ताकि "स्वास्थ्य विभाग के तहत विभिन्न गतिविधियों के बीच तालमेल बैठाया जा सके. साथ ही आम जनता की शंकाओं को दूर किया जा सके."
कोच्चि शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है. यहां पड़ने वाले टेक हब इंफ़ोपार्क भी पानी में डूब गया है. मछुआरों को भी ये निर्देश दिए गए हैं कि वह समंदर के आस-पास ना जाएं. 
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).