रिपोर्ट : LegendNews
गुड न्यूज़: जुलाई या अगस्त में खुल सकता है दिल्ली मेट्रो फेज 4 का पहला स्टेशन
अगर आप दिल्ली मेट्रो में सफर करते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज़ है। दरअसल, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के फेज-4 कॉरिडोर का पहला स्टेशन जुलाई या अगस्त में खुल सकता है। जो मेट्रो रेलवे सेफ्टी कमिश्नर से मंजूरी मिलने पर निर्भर करेगा। DMRC के कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन के प्रिंसिपल एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनुज दयाल ने बताया कि जनकपुरी वेस्ट-आरके आश्रम मार्ग मेट्रो कॉरिडोर पर कृष्णा पार्क एक्सटेंशन स्टेशन का काम पूरा होने वाला है। यह कॉरिडोर मैजेंटा लाइन का विस्तार है। जनकपुरी वेस्ट-आरके आश्रम मार्ग मेट्रो कॉरिडोर के जनकपुरी वेस्ट से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन तक का एक सेक्शन मेट्रो रेलवे सेफ्टी कमिश्नर से जरूरी मंजूरी मिलने के बाद जुलाई/अगस्त 2024 तक जनता के लिए खोल दिए जाने की संभावना है। यह लगभग 2.5 किलोमीटर लंबा सेक्शन भूमिगत है, जिसमें एक भूमिगत स्टेशन - कृष्णा पार्क एक्सटेंशन स्टेशन शामिल है, और यह मैजेंटा लाइन (लाइन 8-जनकपुरी वेस्ट से बॉटनिकल गार्डन) का विस्तार होगा।
साल 2026 तक ये कॉरिडोर होगा पूरा
कृष्णा पार्क एक्सटेंशन इस 2.5 किमी भूमिगत खंड का एकमात्र स्टेशन है। हालांकि, पूरे जनकपुरी वेस्ट से आरके आश्रम तक के निर्माण कार्य 2026 तक पूरा होने की संभावना है। इस कॉरिडोर में कुल 22 स्टेशन हैं जिनमें आठ इंटरचेंज स्टेशन - जनकपुरी वेस्ट, पीरागढ़ी, पीतमपुरा, हैदरपुर बादली मोड़, माजलीस पार्क, आज़ादपुर, पुलबंगश और आरके आश्रम मार्ग शामिल हैं। आरके आश्रम-जनकपुरी वेस्ट कॉरिडोर चालू होने के बाद आज़ादपुर दूसरा ट्रिपल इंटरचेंज स्टेशन बनने जा रहा है। आजादपुर मेट्रो स्टेशन वर्तमान में एक इंटरचेंज सुविधा है जहां पीली और गुलाबी लाइन (माजलीस पार्क-शिव विहार) एक दूसरे को पार करती हैं। 29.3 किमी लंबा जनकपुरी वेस्ट-आरके आश्रम कॉरिडोर चालू होने के बाद, यह मौजूदा 37.5 किमी लंबे जनकपुरी वेस्ट से बॉटनिकल गार्डन से जुड़ जाएगा।
DMRC इस वक्त जनकपुरी वेस्ट से आरके आश्रम, माजलीस पार्क से मौजपुर और एयरपोर्ट से तुगलकाबाद का 65 किलोमीटर का निर्माण कर रहा है। माजलीस पार्क से मौजपुर (पिंक लाइन) का 12.3 किमी का कॉरिडोर 2025 तक बनकर तैयार होने की उम्मीद है जबकि एयरपोर्ट से तुगलकाबाद (गोल्डन लाइन) का निर्माण 2026 तक पूरा हो सकता है। मार्च में, केंद्रीय कैबिनेट ने फेज-4 के तहत दो और गलियारों - लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक और इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ को मंजूरी दी थी, जो गोल्डन और ग्रीन लाइनों के विस्तार हैं।दिल्ली मेट्रो के फेज-4 कॉरिडोर पर जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम मार्ग मेट्रो कॉरिडोर पर कृष्णा पार्क एक्सटेंशन स्टेशन का निर्माण कार्य पूरा होने वाला है। इस स्टेशन को जुलाई या अगस्त तक आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। बता दें कि ये 2.5 किलोमीटर का भूमिगत खंड मैजेंटा लाइन एक्सटेंशन का हिस्सा है। इस कॉरिडोर पर 22 स्टेशन होंगे, जिनका संचालन डीएमआरसी करेगी।
-Legend News
Recent Comments