मथुरा। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के प्रचार अभियान का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित कर किया। गोवर्धन चौराहा स्थित मंगलम रिसोर्ट में भाजपा के प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि मथुरा के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। काशी और अयोध्या की तर्ज पर मथुरा को सुंदर बनाने का संकल्प पूरा होगा। यमुना शुद्धिकरण अभियान के तहत तेजी से काम चल रहा है। अगले पांच वर्ष में बृज चौरासी कोस परिक्रमा की नई तस्वीर दिखाई देगी। मुख्यमंत्री ने सांसद हेमा मालिनी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने बृज की संस्कृति को दुनिया भर में पहचान दिलाई है। उन्होंने सम्मेलन में मौजूद प्रबुद्ध वर्ग से तीसरी बार विशाल अंतर से भाजपा को जिताने की अपील की।

सम्मेलन का शुभारंभ पं श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी ने बड़ी संख्या में पहुंचे प्रबुद्धजनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं पर जन-जन के बीच चर्चा करें। कार्यक्रम व्यवस्था प्रमुख भाजपा के महानगर महामंत्री प्रदीप गोस्वामी ने बताया  कि सम्मेलन में डॉक्टर, वकील, शिक्षक, व्यापारी, चार्टर्ड अकाउंटेंट, नगर की प्रतिष्ठित संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं संत समाज के प्रमुख लोगों को आमंत्रित किया गया।

एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत मथुरा के टोंटी उद्योग एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज वशिष्ठ, होटल उद्योग की तरफ से श्याम सिंघल, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मदन गोपाल सिंह, आईएमए से डॉ पवन अग्रवाल, रामलीला सभा के जयंती प्रसाद अग्रवाल, उद्योगपति प्रमोद कसेरे एवं साड़ी उद्योग के अतुल अग्रवाल द्वारा मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। सम्मेलन में मुख्य रूप से प्रदेश कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण, राज्यसभा सांसद चौ तेजवीर सिंह, जीएलए विश्वविद्यालय के कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल, विधायक श्रीकांत शर्मा, राजेश चौधरी, मेघश्याम सिंह, पूरन प्रकाश, एमएलसी ठाकुर ओमप्रकाश, एमएलसी योगेश नौहवार, जिला पंचायत अध्यक्ष किशन सिंह, महापौर विनोद अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष निर्भय पांडे, रालोद जिलाध्यक्ष राजपाल भरंगर, पूर्व मंत्री रविकांत गर्ग, भाजपा मथुरा जनपद प्रभारी अशोक कटारिया, लोकसभा चुनाव प्रभारी श्याम भदौरिया, लोकसभा चुनाव संयोजक डॉ देवेंद्र शर्मा, सह संयोजक मुकेश खंडेलवाल, राजेश गुप्ता, चिंताहरण चतुर्वेदी, विनोद चौधरी, सुनील चतुर्वेदी, गोपाला चतुर्वेदी, प्रणतपाल सिंह, मानवेन्द्र सिंह, योगेंद्र चतुर्वेदी, करिंदा सिंह, संजय शर्मा, पंकज वशिष्ठ, अविराज अग्रवाल, प्रिंस गौड़, राहुल रजावत, अनुराग चतुर्वेदी, दीपांकर भाटिया, अजय शर्मा आदि मौजूद रहे।

- Legend News


 

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).