पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में कुरान का अपमान करने के आरोप में लोगों ने मिलकर ईसाई समुदाय के एक परिवार पर हमला बोल दिया। जियो न्यूज के मुताबिक, मामला लाहौर से 200 किमी दूर सरगोधा शहर की मुजाहिद कॉलोनी का है।
ईशनिंदा से गुस्साई भीड़ व्यक्ति के घर में घुस गई। यहां उसने तोड़फोड़ की। घर के अंदर मौजूद जूतों की एक फैक्ट्री में आग लगा दी, कई टायर जलाए और बिजली के कनेक्शन को भी तबाह कर दिया।
मामले की सूचना मिलने पर पुलिस बल वहां पहुंचा। उन्होंने इलाके में घेराबंदी करके 2 ईसाई परिवारों को सुरक्षित स्थान पर भेजा। इसके बाद पुलिस ने करीब 25 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। हमले में ईसाई समुदाय के 2 लोगों को गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं पत्थरबाजी में 10 पुलिसकर्मियों को भी चोट लगी। 
तहरीक-ए-लब्बैक ने भीड़ का नेतृत्व किया
भीड़ का नेतृत्व पाकिस्तान के तहरीक-ए-लब्बैक (TLP) ने किया। हमले से जुड़े वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसमें भीड़ कुछ लोगों पर हमला करती और जगह-जगह आगजनी होती दिख रही है। हालांकि, सरगोधा के डिस्ट्रिक्ट पुलिस अधिकारी ने इन वीडियोज को फेक बताया है।
पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग ने भी हमले की निंदा की है। उन्होंने पंजाब पुलिस ने इलाके में शांति बनाने और ईसाई समुदाय के लोगों को न्याय दिलाने की अपील की है। साथ ही जिन लोगों पर ईशनिंदा के आरोप लगाए गए हैं, उन्हें पुलिस प्रोटेक्शन देने की भी मांग की गई है। 
पिछले साल 21 चर्च जलाए गए
इससे पहले पिछले साल भी पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के जरांवाला में ही कट्टरपंथियों ने 21 चर्च को आग के हवाले कर दिया था। 16 अगस्त 2023 को हुई इस घटना के बाद ईसाइयों के घरों में लूटपाट करके वहां भी आग लगा दी गई थी। कट्टरपंथी समूहों ने आरोप लगाया था कि ये चर्च ईशनिंदा को बढ़ावा दे रहे थे।
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).