मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी व एक्ट्रेस कंगना रनौत ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत आगे बढ़ रहा है। चीन हो या पाकिस्तान वो थर-थर कांप रहे हैं। सोमवार को धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के टंग के समीप आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करते हुए कंगना रनौत ने कहा कि पिछले 9 वर्षों में कितने अटैक हुए हैं, हमें इन सबकी अनुभूति नहीं होती है क्योंकि हम सुरक्षित वातावरण में रहते हैं। 
एक्ट्रेस कंगना रनौत ने कहा कि पहले ब्लास्ट हुए, एयरक्राफ्ट हाईजेक हो गए, हमें वो दिन नहीं भूलने हैं। पूर्व में घोटाले पर घोटाले हुए हैं। कंगना ने कहा कि पीएम मोदी नाम मात्र नहीं है बल्कि मोदी सुशासन का चिन्ह हैं। मोदी ने देश को एक नई दिशा दी है। भारत को जहां पूरे विश्व में सम्मान मिलता है और भारत को विश्व गुरु के रूप में देखा जा रहा है। 
केंद्र से आई रिलीफ कहां गई: कंगना रनौत
कंगना रनौत ने कहा कि 1800 करोड़ केंद्र से प्रदेश के लिए आपदा रिलीफ में आए थे, वो पैसे कहां गए, इसका जवाब किसी के पास नहीं है। उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अपनी सरकार कांग्रेस से संभलती नहीं, यह प्रदेश को क्या संभालेंगे।
आपके दर्शन करने आई हूं: कंगना रनौत 
कंगना ने कहा कि धर्मगुरु दलाईलामा से मिलने आई थीं। डॉ. राजीव भारद्वाज और सुधीर शर्मा ने कहा कि यहां पर जनसभा हो रही है, मुझे वहां जाना चाहिए, इसलिए आपके दर्शन करने आई हूं। रनौत ने कहा कि मुझे कांगड़ा चंबा की पवित्र भूमि पर आने का मौका मिला। मुझे यहां आकर काफी अच्छा लग रहा है। मैं आपके हिमाचल की बेटी हूं और जहां भी जाती हूं मुझे कहा जाता है कि यह पहाड़ों की लड़की है यह पहाड़न है। मुझे इस पर बहुत ज्यादा गर्व होता है।
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी डॉ. राजीव भारद्वाज, धर्मशाला से प्रत्याशी सुधीर शर्मा और भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। 
Compiled: Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).