रिपोर्ट : LegendNews
आंध्र प्रदेश में NDA के नेता चुने गए चंद्रबाबू, चौथी बार बनेंगे मुख्यमंत्री
तेलुगु देशम पार्टी के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू को आंध्र प्रदेश में एनडीए का नेता चुना गया है. यानी अब चंद्रबाबू नायडू आंध्र प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे.
लोकसभा चुनाव के साथ हुए आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में टीडीपी की अगुवाई वाले गठबंधन को जीत मिली है. मंगलवार को एनडीए के विधायक दल की बैठक में जन सेना पार्टी के पवन कल्याण ने चंद्रबाबू नायडू के नाम का प्रस्ताव रखा.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ चंद्रबाबू नायडू ने कहा, ''बीजेपी, जन सेना और टीडीपी के सभी विधायकों ने आंध्र प्रदेश का नया सीएम बनने के लिए मेरे नाम पर सहमति जताई है." चंद्रबाबू नायडू चौथी बार आंध्र प्रदेश के सीएम की शपथ लेंगे.
आंध्र प्रदेश की 175 विधानसभा सीटों में से टीडीपी को 135 सीटों पर जीत मिली है. वहीं टीडीपी की सहयोगी जन सेना 21 और बीजेपी 8 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही. वाईएसआरसीपी को महज़ 11 सीटों पर ही जीत मिली है.
-Legend News
Recent Comments