राजकोट के TRP गेम जोन में आग लगने के कारण हुए हादसे के चार CCTV फुटेज सामने आए हैं, जिनसे पता चलता है कि यह आग कैसे लगी?
शनिवार को हुए इस हादसे में 27 लोगों की मौत हुई है. माना जा रहा है कि मारे गए लोगों में बड़ी संख्या में बच्चे शामिल हैं. सबसे पहली फुटेज शाम 5:33:30 बजे की है. इसमें दिखाई देता है कि गेम जोन के अंदर वेल्डिंग का काम चल रहा था. जहां यह वेल्डिंग की जा रही थी, ठीक उसके नीचे फोम शीट का एक बड़ा पैड रखा गया था. सबसे पहले वेल्डिंग से चिंगारी निकलकर इसी फोम शीट को अपनी चपेट में लेती है.
5:34:06 बजे इस फोन की चादर से हल्का धुआं निकलने लगता है. इसके तुरंत बाद चार से पांच लोग भागते हुए नजर आते हैं. ये लोग आग बुझाने की कोशिश करते हुए भी नजर आ रहे हैं.
5:34:55 तक वहां रखी हुई फोम की शीट जलने लगती हैं. जल्द ही वहां कई लोग जमा हो जाते हैं. कुछ लोग बची हुई फोम शीट को वहां से हटाने की कोशिश भी करते हैं, लेकिन उन्हें इसमें कामयाबी नहीं मिलती. देखते ही देखते आग बहुत तेजी से फैलने लगती है.
एक अन्य फुटेज में एक व्यक्ति फायर एक्सटिंग्विशर से आग बुझाते हुए दिखाई देता है, लेकिन इससे भी कोई सफलता नहीं मिलती.
कुछ ही मिनटों में लोग इधर-उधर भागते हुए दिखाई देते हैं. एक बार फिर से फायर एक्सटिंग्विशर लाया जाता है, लेकिन आग बुझाने में लोग सफल नहीं हो पाते और एक मिनट के भीतर ही आग तेजी से फैलने लगती है.
पुलिस ने इस मामले में गेम जोन के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लिया है. वहीं गुजरात हाई कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है. वहीं मामले की जांच के लिए राज्य सरकार ने एक एसआईटी का भी गठन किया है.
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).