BSF ने इस साल अब तक की सबसे बड़ी बांग्लादेश से स्मगलिंग करके लाई गई सोने की खेप पकड़ी है। भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर तैनात फोर्स ने ये कार्रवाई की। जब्त सोने की कीमत 12 करोड़ रुपये है जिसे गोल्ड स्मगलर 25 मई को लोकसभा चुनाव के छठे चरण के दौरान बांग्लादेश से भारत की तरफ पश्चिम बंगाल में लाने में कामयाब हो गए थे लेकिन बीएसएफ को इसकी भनक लग गई और एक आरोपी के घर से सोने की यह खेप बरामद की गई। बीएसएफ पश्चिम बंगाल फ्रंटियर के डीआईजी एके आर्य ने बताया कि इस जब्ती में बीएसएफ को 16 किलो से अधिक वजन के सोने के 89 बिस्कुट मिले। मामले में आलोक पॉल (बदला हुआ नाम) के एक आरोपी को भी पकड़ा गया है। 
बीएसएफ का बड़ा एक्शन
बीएसएफ ने बताया कि यह सोना पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के भारत-बांग्लादेश सीमा से लगे गांव हलदरपाड़ा में आलोक के घर से मिला। जैसे ही बीएसएफ को इस बारे में इनपुट मिला। वैसे ही सीमा चौकी गुनारमठ, 5 बटालियन के जवानों ने हलदरपाड़ा गांव में 25 मई की दोपहर करीब 3 बजे से एक विशेष अभियान चलाते हुए आलोक के घर को चारों तरफ से घेर लिया। इसके बाद गांव के कुछ प्रभावी लोगों की मौजूदगी में घर की तलाशी ली गई। जहां से सोने की यह इस साल की सबसे बड़ी खेप बरामद की गई। आरोपी आलोक ने बताया कि वह मार्च 2024 के आखिरी दिनों में बांग्लादेश के एक गोल्ड स्मगलर के संपर्क में आया था। 
12 करोड़ का सोना जब्त
आरोपी ने बीएसएफ को बताया कि बांग्लादेशी स्मगलर को यह बात लग रही थी कि 25 मई को जब भारत में लोकसभा चुनाव चल रहे होंगे। तब सीमा से लगे खेतों से वह सोने के बिस्कुट पश्चिम बंगाल की तरफ फेंसिंग के उपर से फेंक देगा। जहां से आरोपी आलोक सोने के उन बिस्कुट को उठाकर अपने घर ले जाएगा क्योंकि चुनावों की वजह से सीमा पर संभवत बीएसएफ के जवान भी कम होंगे। उसकी यह योजना कामयाब भी हो गई। सोने को वह अपने घर ले भी आया था, लेकिन फिर भी वह पकड़ा गया। 
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
असल में भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर अभी भी ऐसे कितने ही गांव हैं। जहां के खेत बीएसएफ फेंसिंग से आगे बांग्लादेश की तरफ हैं। वहां भारतीय किसान बीएसएफ की चौकी पर लगे गेट से जांच कराकर खेती करने जाते हैं। फिर खेती करके वापस बीएसएफ गेट से जांच कराकर अपने गांवों में चले जाते हैं। लेकिन फेंसिंग पार कर जो खेते बांग्लादेश की तरफ हैं। वहां से ही सोने की स्मगलिंग का यह खेल चल रहा है। जहां से कई बार सोने के बिस्कुटों को फेंसिंग से भारत की तरफ फेंक दिया जाता है। फिर खेतों में काम करने वालों में कुछ जो सोने की स्मगलिंग में शामिल होते हैं। वह सोने के उन बिस्कुटों को उठाकर अपने घर में छिपा लेते हैं। इस तरह से सोने की स्मगलिंग का यह खेल लोकसभा चुनावों के दौरान अधिक हो रहा था। मगर बीएसएफ को मिले इनपुट पर सोने की यह खेप पकड़ी गई।
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).