बिहार में 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स का आज खत्म हो गया है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, मुख्य भवन से इंटरमीडिएट का परिणाम घोषित कर दिए हैं। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने परिणाम के साथ टॉपर्स की लिस्ट जारी की है। उन्होंने जिलेवार बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं की लिस्ट सहित अन्य जानकारी भी साझा की है। स्टूडेंट्स अपना परिणाम देखने के लिए बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in, seniorsecondary.biharboardonline.com, results.biharboardonline.com पर विजिट कर सकते है।
87.21 फीसदी पास
बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2024 शनिवार को घोषित हो गया है। इस बार सभी वर्गों में कुल मिलाकर 87.21 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। तीनों संकायों में छात्राओं ने छात्रों से बाजी मारी है। साइंस में सीवान के मृत्युंजय कुमार, आर्ट्स में पटना के तुषार कुमार और कॉमर्स में शेखपुरा की प्रिया कुमारी ने टॉप किया है।
ये हैं टॉपर्स
साइंस स्ट्रीम से मृत्युंजय कुमार पूरे बिहार में टॉपर हैं। मृत्युंजय को 481 नंबर मिले हैं। उनका कुल प्रतिशत 96.2 रहा है। वहीं, आर्ट्स में तुषार कुमार ने टॉप किया है। उन्हें 96.4 प्रतिशत के साथ 482 अंक मिले हैं। कॉमर्स में प्रिया कुमारी ने टॉप किया है। प्रिया को 478 अंक मिले हैं और उनका कुल 95.61 प्रतिशत रहा।
साइंस के टॉप 3 स्टूडेंट्स
बिहार बोर्ड के 12वीं के साइंस स्ट्रीम से मृत्युंजय कुमार ने टॉप किया है। मृत्युंजय कुमार ने 96.20 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है। साइंस स्ट्रीम के टॉप स्टूडेंट्स 1. मृत्युंजय कुमार (96.20%), 2. सिमरन गुप्ता, वरुण कुमार (95.40%) और 3. प्रिंस कुमार (95.20%) हैं।
Compiled: Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).