नवरात्रि के अलावा भी हर माह दुर्गाष्टमी मनाई जाती है. मासिक दुर्गाष्टमी को बहुत ही महत्वपूर्ण और शुभ माना जाता है. इस दिन भक्त मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए व्रत एवं पूजा अर्चना करते हैं. मान्यता है कि इस दिन मां दुर्गा का व्रत पूजन करने से शांति शक्ति समृद्धि और स्वास्थ्य का वरदान मिलता है.

मासिक दुर्गाष्टमी हर माह शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है. माना जाता है कि इस दिन जो भी भक्त मां दुर्गा की पूरी श्रद्धा और आस्था से व्रत पूजन करते हैं मां उनकी मनोकामनाएं पूरी करती हैं. इस माह दुर्गाष्टमी 17 मार्च 2024 को मनाई जाएगी. आइए जानते है कि इस बार मासिक दुर्गाष्टमी कैसे करें पूजन जिससे मां हो जाएं प्रसन्न.

जानें तिथि और शुभ मुहूर्त
मां दुर्गा की आराधना करने का बंधन नहीं, लेकिन माना जाता है कि पूजा पाठ व्रत आदि सही समय और मुहूर्त के अनुसार किए जाए तो वह अत्यधिक फलदायी होते हैं. इसलिए आइए जान लेते है कि इस बार दुर्गाष्टमीका व्रत पूजन की उचित तिथि और शुभ मुहूर्त. इस बार मासिक दुर्गाष्टमी 17 मार्च 2024 को मनाई जाएगी इसी के साथ पूजा का शुभ मुहूर्त 16 मार्च 2024 को 21:38 से शुरू होकर 17 मार्च 2024 को 21:52 तक चलेगा.

विशेष पूजा विधि से करें मां दुर्गा को प्रसन्न

मासिक दुर्गाष्टमी के दिन प्रातः जल्दी उठकर स्नान करें और स्वच्छ वस्त्र धारण कर लें.
पूजा घर में चौकी को गंगाजल से शुद्ध कर लाल रंग का वस्त्र बिछा लें और उसपर देवी मां की प्रतिमा विराजित करें.
देवी मां की पूजा करने से पहले शंख बजाकर देवी मां का आह्वान करें और मां दुर्गा का गंगा जल से अभिषेक करें.
मंदिर में दीप प्रज्वलित करें और देवी मां की प्रतिमा के सम्मुख अक्षत, लाल फूल, मौली, रोली, इलायची, सुपारी, लौंग और इत्र आदि पूजा सामग्रियां अर्पित करें.
प्रसाद के रूप में फल,मेवे और मिठाई चढ़ाएं.
धूप और दीपक जलाकर दुर्गा सप्तशती, दुर्गा चालीसा का पाठ श्रद्धा के साथ करें और फिर मां की आरती करें.
अंत में शंखनाद करें और प्रसाद का वितरण घर के सदस्यों और अन्य लोगों में करें.

मासिक दुर्गाष्टमी पूजा का महत्व
मासिक दुर्गाष्टमी के दिन की जाने वाली व्रत और पूजन का बहुत ही ख़ास महत्व है. ऐसा भी माना जाता है कि इस दिन श्रद्धा के साथ जो भी कामना देवी मां से की जाये वो पूरी हो जाती है. देवी माता अपने भक्तों की इच्छाएं ज़रूर पूरा करती है. अन्य व्रत पूजन की तरह ही हिंदू धर्म में मासिक दुर्गाष्टमी को एक बहुत ही खास त्यौहार माना जाता है.
- Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).