रिपोर्ट : LegendNews
नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे अनिल कपूर
नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। आज शाम को उनका शपथ ग्रहण है। ऐसे में तमाम सेलेब्स और नेता इस समारोह में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं। इसी बीच अब हाल ही में शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचने से पहले अनिल कपूर का एक बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
आज नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह है, जिसकी तैयारियां भी पूरी हो गई है। वहीं इस समारोह में लोगों का आना भी शुरू हो चुका है। तमाम नेता-राजनेता से लेकर सेलेब्स तक इस समोराह में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं। इसी बीच शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचने से पहले अनिल कपूर का एक बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
अनिल कपूर ने कही ये बात
वायरल हो रहे इस वीडियो में अनिल कपूर अपनी कार में बैठे शपथ समारोह में जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान वो व्हाइट कुर्ता पहने सनग्लासेस लगाए काफी डैशिंग दिख रहे हैं। वहीं वीडियो में अनिल कपूर को पैप्स से बातचीत करते हुए सुना जा सकता है। इस दौरान जब मीडिया वाले उनसे ये सवाल करते हैं कि क्या आप कोई मैसेज देना चाहेंगे। इसका जवाब देते हुए अनिल कपूर कहते हैं कि- 'बस देश और तरक्की करें और करते रहे। इसके बाद वो मीडिया को थम्स अप करते हुए पॉजिटिव कहते हुए कैमरे की तरफ देख स्माइल करते नजर आते हैं।
अनिल कपूर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
- Legend News
Recent Comments